छिंदवाड़ा में है ये सीक्रेट हिल स्टेशन, गर्मियों में घूमने के लिए है बेस्ट जगह

8 अप्रैल 2024

Credit: AI

मध्य प्रदेश में घूमने के लिए कई खूबसूरत जगहें है. यहां एक सीक्रेट हिल स्टेशन भी है.

Credit: AI

मध्य प्रदेश में बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो ज्यादा चर्चा में नहीं रहता है.

Credit: AI

हम बात कर रहे हैं छिंदवाड़ा जिले में स्थित तामिया हिल स्टेशन के बारे में. 

Credit: MPTourism

तामिया हिल स्टेशन महाराष्ट्र की बॉर्डर के करीब है.

Credit: MPTourism

ये हिल स्टेशन 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है.

Credit: MPTourism

तामिया की वादियों से प्रकृति के खूबसूरत नजारों का दीदार कर सकते हैं.

Credit: MPTourism

तामिया का झरना भी बेहद सुंदर है. इसके आसपास सुंदर पहाड़ हैं. 

Credit: MPTourism

यहां कई रिजॉर्ट हैं, जहां आप रुक सकते हैं और खूब एंजॉय कर सकते हैं.

Credit: MPTourism