कुल्लू-मनाली छोड़ घूमिए MP की ये जगहें, हिल स्टेशन सा आएगा मजा

01 अप्रैल 2024

Credit: AI

गर्मियों के दिनों में घूमने के लिए हर कोई पहाड़ों और हिल स्टेशन का प्लान बनाता है.

Credit: AI

मध्य प्रदेश में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जो हिल स्टेशन सा मजा देती हैं.

Credit: MPTourism

पचमढ़ी: सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी बेहद सुंदर है. यहां झरने, पहाड़, हरे-भरे जंगल और प्राचीन गुफाएं हैं.

Credit: MPTourism

तामिया: 1100 मीटर की ऊंचा पर स्थित तामिया बेहद खूबसूरत है. यहां के प्राकृतिक नजारे आपका दिल लूट लेंगे.

Credit: MPTourism

अमरकंटक: मैकाल पहाड़ियों पर बसा हुआ अमरकंटक शांत और सुंदर है. हरे-भरे जंगल के अलावा यहां कई झरने भी हैं.

Credit: MPTourism

मांडू: विंध्य पहाड़ियों पर बसा हुआ मांडू एक ऑफबीट डेस्टिनेशन है. यहां कई महल और किले हैं. 

Credit: MPTourism

जामगेट: इंदौर के करीब स्थित जामगेट हिल स्टेशन की तरह खूबसूरत है. ये जगह लॉन्ग ड्राइव के लिए भी फेमस है. 

Credit: MPTourism