हनीमून के लिए बेस्ट हैं मध्य प्रदेश के ये 5 टूरिस्ट स्पॉट, यादगार बन जाएगी यात्रा

31 मार्च 2024

Credit: MPTourism

प्राकृतिक खूबसूरती की भरमार वाले मध्य प्रदेश में घूमने के लिए कई टूरिस्ट स्पॉट हैं.

Credit: MPTourism

पार्टनर के साथ घूमने के लिए मध्य प्रदेश की ये 5 जगहें बहुत खूबसूरत हैं. 

Credit: MPTourism

पचमढ़ी: MP का एकमात्र हिल स्टेशन पचमढ़ी अपने हरे-भरे और शांत नजारों के लिए मशहूर है.

Credit: MPTourism

भोपाल: झीलों के शहर भोपाल में बड़ा तालाब है, जो बेहद सुंदर है. इसके अलावा भी कई खूबसूरत जगहें हैं.

Credit: MPTourism

जबलपुर: संस्कारधानी में भेड़ाघाट, धुआंधार फॉल्स जैसी खूबसूरत जगहें हैं, जिनके नजारे आपके दिल में बस जाएंगे.

Credit: MPTourism

इंदौर: ये शहर खूबसूरती के साथ खानपान के लिए मशहूर है. इंदौर के पास गुलावट लोटस वैली, पातालपानी वॉटरफॉल जैसी जगहें हैं.

Credit: MPTourism

मांडू: प्रेमियों के लिए मांडू बेहतरीन जगह है. यहां के नजारे किसी हिल स्टेशन से कम खूबसूरत नहीं हैं. 

Credit: MPTourism