स्वर्ग जैसी सुंदर है मैकाल पहाड़ियों पर बसी ये आध्यात्मिक नगरी, खूबसूरती कर देगी हैरान

6 अप्रैल 2024

Credit: MPTourism

मध्य प्रदेश में प्राकृतिक खूबसूरती की भरमार है. यहां बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स पहुंचते हैं.

Credit: MPTourism

मध्य प्रदेश में सतपुड़ा, विंध्य और मैकाल की पर्वत मालाएं हैं.

Credit: MPTourism

MP में मैकाल पहाड़ियों पर बसी एक आध्यात्मिक नगरी बेहद खूबसूरत है.

Credit: MPTourism

हम बात कर रहे हैं तीर्थराज कहे जाने वाले अमरकंटक की.

Credit: MPTourism

अमरकंटक नर्मदा का उद्गम स्थल है, यहां का प्राकृतिक सौंदर्य लोगों को लुभाता है.

Credit: MPTourism

यहां कपिल धारा और दुग्ध धारा वॉटरफॉल, माई की बगिया और श्रीयंत्र मंदिर देखना न भूलें. 

Credit: MPTourism

कैसे पहुंचे? अमरकंटक का नजदीकी रेलवे स्टेशन 42KM दूर छत्तीसगढ़ में पेंड्रा रोड पर स्थित है.  

Credit: MPTourism