जंगल-जंगल बात चली है...यहां है जंगल बुक वाले मोगली का असली घर

8 अप्रैल 2024

Credit: फेसबुक

जंगल-जंगल बात चली है...द जंगल बुक कार्टून का ये गाना आज भी हर किसी को याद है.

Credit: फेसबुक

जंगल बुक में एक ऐसे अद्भुत बालक का वर्णन किया गया है जो जंगली जानवरों के साथ रहता था.

Credit: AI

जंगल बुक का ये बालक जानवरों के साथ रहता ही नहीं, बल्कि खेलता भी था. 

Credit: AI

इस अनोखे बालक का नाम मोगली है. मध्य प्रदेश का पेंच नेशनल पार्क मोगली का जन्म स्थान है. 

Credit: AI

पेंच नेशनल पार्क जंगली जानवर और प्राकृतिक खूबसूरती के साथ ही 'मोगली' के लिए भी जाना जाता है.

Credit: AI

यहीं जंगल बुक के मोगली का घर था. जहां वह अपने जंगली दोस्तों के साथ खेला करता था. 

Credit: AI

यही वजह है कि पेंच नेशनल पार्क को मोगली लैंड भी कहा जाता है.

Credit: MPTourism

जंगल बुक के लेखर रुडयार्ड किपलिंग ने जिन पहाड़ियों की चर्चा की है, वे सभी पेंच में मिलती हैं.

Credit: AI

मध्य प्रदेश का पेंच नेशनल पार्क दुनियाभर में मशहूर है. ये 757 वर्ग KM में फैला हुआ है. 

Credit: MPTourism