बाइक और स्कूटर पर मिलेगी AC जैसी हवा, पुराने हेलमेट में फिट हो जाएगा ये गैजेट 

23 April 2024

गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और इस दौरान कई शहरों में बहुत तेज गर्मी पड़ रही है. कार वाले तो अपनी कार का AC ऑन कर लेते हैं, लेकिन बाइक वाले क्या करें?

बाइक वालों के लिए मुश्किल 

Credit: Pixabay

आज आपको एक ऐसे ही गैजेट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको पुराने हेलमेट में लगा सकते हैं और AC जैसी हवा का मजा ले सकते हैं.

गर्मियों में काम आएगा ये गैजेट 

Credit: Pixabay

BluArmor नाम की एक कंपनी हेलमेट के लिइ कूलर तैयार करती है. ये काफी यूनिक प्रोडक्ट है और इसे पुराने हेलमेट में भी फिट किया जा सकता है.

हेलमेंट हो जाता है फिट

कंपनी की वेबसाइट पर कुछ कूलर के ऑप्शन है, जो अलग -अलग प्राइस और कैपिसिटी के साथ आते हैं. इनके नाम BluSnap2, BLU3 A10 और BLU3 E20 हैं. 

बाजार में कई ऑप्शन  

BluArmor वेबसाइट पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, ये डिवाइस हेलमेट के अंदर ठंडी हवा को फ्लो करेंगे. साथ ही यह गैजेट एयर फिल्टर्स का भी काम करते हैं. 

मिलेगी ठंडी हवा

Credit: Pixabay

कंपनी का दावा है कि ये गैजेट हेलमेट का टेम्प्रेचर 15 डिग्री तक सेल्सियम तक कम कर सकते हैं. इससे आपको भयंकर गर्मी से राहत मिलेगी.

कितनी ठंडक पहुचाता है?

Credit: Pixabay

तीनों प्रोडक्ट की कीमत अलग-अलग है. बेसिक प्रोडक्ट BluSnap2 है, जिसकी कीमत 1,299 रुपये है. BLU3 A10 की कीमत 2,299 रुपये है. 

क्या है कीमत?  

Credit: Pixabay

इन हेलमेट कूलर में बैटरी दी गई है, जो इसको पावर देती है. USB की मदद से इन हेलमेट कूलर को चार्ज किया जा सकता है.

ऐसे कर सकते हैं चार्ज? 

Credit: Pixabay

यह हेलमेट कूलर सभी टू-व्हीलर यूजर्स के लिए काफी यूजफुल साबित हो सकते हैं. कंपनी के मुताबिक, इन्हें इस्तेमाल करना आसान है.  

टू-व्हीलर के लिए उपयोगी

Credit: Pixabay