नया AC खरीदते वक्त ना करें ये गलतियां, वर्ना पड़ेगा पछताना 

21 Apr 2024

नया AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. ज्यादातर लोग डिस्काउंट और कम बजट वाले AC पर फोकस करते हैं. 

AC खरीदने में ना करें गलती

हालांकि, पैसे बचाने के चक्कर में कई बार आप जरूरी पॉइंट्स को मिस कर देते हैं. ऐसे ही कुछ पॉइंट्स की हम इस आर्टिकल में चर्चा कर रहे हैं.

बहुत से लोग नहीं देते हैं ध्यान

ज्यादातर AC आज-कल इन्वर्टर टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. ऐसे में बहुत से लोगों को लगता है कि इसके लिए स्टेबलाइजर की जरूरत नहीं है. 

खरीदना चाहिए स्टेबलाइजर  

मगर, इन्वर्टर एसी के साथ भी आपको स्टेबलाइजर का इस्तेमाल करना चाहिए. क्योंकि ये टेक्नोलॉजी एक निश्चित वोल्टेज के लिए ही काम करती है. 

क्यों है जरूरी? 

AC खरीदते हुए हम कंप्रेसर और कॉम्प्रिहेंसिव वारंटी पर तो ध्यान देते हैं, लेकिन सबसे जरूरी PCB वारंटी पर फोकस नहीं करते हैं. 

PCB वारंटी है जरूरी 

अगर आपके AC का PCB यूनिट खराब हो जाता है, तो ये एक मोटा खर्चा होता है. ऐसे में आपको हमेशा PCB वारंटी देखकर AC खरीदना चाहिए. 

होगा मोटा खर्चा 

AC खरीदने के साथ ही आपको AMC भी खरीद लेनी चाहिए. इससे आपको अगले कुछ साल तक AC से जुड़ी सर्विस, गैस रिफिल जैसी चीजों की चिंता नहीं करनी होगी. 

AMC लेनी चाहिए 

इसके अलावा AC के साथ आपको बॉक्स में ही तीन मीटर की कॉपर वायर मिलती है. नया एयर कंडीशनर खरीदते हुए इस बात का भी आपको ध्यान रखना चाहिए. 

बॉक्स में मिलती है कॉपर वायर 

अगर आपको ज्यादा वायर की जरूरत पड़ती है, तो उसे इंस्टॉल करने वाले से ही खरीदें. इसमें किसी भी तरह का जोड़ ना रखें. आपको इनडोर से आउटडोर के लिए सिंगल वायर का इस्तेमाल करना चाहिए.

इस बात का रखें ध्यान