WhatsApp पर नहीं दिखेंगे Online, करनी होगी ये सेटिंग 

20 Apr 2024

वॉट्सऐप पर आपको कई सारे फीचर मिलते हैं. कंपनी ऐसे प्राइवेसी फीचर्स भी ऑफर करती है, जिसकी मदद से आप Online स्टेटस को छिपा सकते हैं. 

कई फीचर्स मिलते हैं 

इस फीचर को ऑन करना बहुत ही आसान है. इसकी मदद से आप WhatsApp यूज करते हुए भी किसी को Online नजर नहीं आएंगे. 

क्या है इस फीचर का फायदा? 

इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगा. यहां आपको टॉप राइट कॉर्नर पर तीन डॉट्स मिलेंगे, जिस पर आपको क्लिक करना होगा. 

कैसे ऑन कर सकते हैं ये फीचर?

अब आपको सेटिंग के विकल्प पर जाना होगा. इसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आएंगे. इसमें से आपको Privacy पर क्लिक करना होगा.

Privacy पर जाना होगा 

प्राइवेसी में आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे. अब आपको Last Seen and Online के विकल्प पर जाना होगा.

यहां मिलेगा लास्ट सीन 

अब आपको दो विकल्प मिलेंगे. एक से आप लास्ट सीन को सेट कर सकते हैं. दूसरा आपको Online स्टेटस को हाइड करने का विकल्प देता है. 

Online स्टेटस कर सकेंगे हाइड

Online स्टेटस को आप या तो सभी के अलाउ कर सकते हैं या फिर लास्ट सीन वाली सेटिंग पर सेट कर सकते हैं.

दो विकल्प मिलते हैं 

लास्ट सीन वाली सेटिंग पर सेट करने का मतलब है कि आपने लास्ट सीन के लिए जो विकल्प चुना होगा, वहीं online स्टेटस के लिए भी लागू होगा. 

Last Seen पर सेट कर सकेंगे 

Last Seen को आप सभी के लिए हाइड रख सकते हैं या कुछ लोगों के लिए या किसकी के लिए भी. आप चाहें तो चुनिंदा यूजर्स के लिए भी हाइड कर सकते हैं. 

कई विकल्प मिलेंगे