1 Ton या 1.5 Ton, कौन सा साइज रहेगा बेस्ट?

22 April 2024

Credit: Getty

अगर आप नया AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं और ये सोचकर कंफ्यूज हो रहे हैं कि कितने टन का AC खरीदना चाहिए. तो आज आपके इस सवाल का जवाब देने जा रहे हैं. 

कितने Ton AC रहेगा सही  

Credit: Getty

परफेक्ट AC खरीदने से पहले Ton के बारे में जान लीजिए. एयर कंडीशनर (AC) में टन का मतलब है कि वह एक घंटे में कमरे से कितनी गर्मी निकाल सकता है एक टन 12,000 बीटीयू (ब्रिटिश थर्मल यूनिट) या 3,517 वाट के बराबर होता है.

क्या होता है Ton? 

Credit: Getty

AC खरीदने से पहले ये जान लें कि जितना ज्यादा Ton होगा, बिजली का बिल भी उतना ही ज्यादा होगा. अपने घर या कमरे के लिए छोटा AC खरीद लेते हैं, लेकिन वह कमरा ठंडा नहीं कर पाता है. इसलिए परफेक्ट साइज पता हो.

ज्यादा टन, उतना ज्यादा बिल 

Credit: Getty

अपने लिए AC खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो पहले अपने कमरे के साइज निकालिए या फिर जहां AC लगानी है, उसका साइज पता करें. साइज वर्ग फीट में पता लगाएं. इसके लिए आप ऑनलाइन टूल्स का भी सहारा ले सकते हैं. 

कैसे चुनें परफेक्ट साइज ? 

Credit: Getty

एक बार कमरे या फिर जहां AC लगाना है, उसका साइज निकालने के बाद, अगर वह 150 वर्ग फीट आता है, तो आप 1 Ton का AC लगा सकते हैं. 

1Ton AC कब खरीदें? 

Credit: Getty

आपके कमरे या फिर जहां AC लगानी है, वहां का साइज 150 से 250 वर्ग फीट के बीच है, तो आपके लिए 1.5 टन AC एकदम सही रहेगा.

1.5 Ton का AC कब खरीदें? 

Credit: Getty

आपके कमरे या फिर जहां AC को लगाना है, वहां का साइज 250 से 4000 वर्ग फीट के बीच का है, तो 2 Ton AC परफेक्ट साइज रहेगा. 

2 Ton AC कब खरीदें ? 

Credit: Getty

नया AC खरीदने से पहले हमेशा पावर सेविंग स्टार रेटिंग का ध्यान रखें. प्रोडक्ट को जितने ज्यादा स्टार मिलेंगे, वह उतनी ज्यादा इलेक्ट्रिसिटी सेविंग करेगा. अधिकतम 5 स्टार होते हैं. 

स्टार रेटिंग याद रखें

Credit: Getty

AC खरीदने से पहले घर या कमरे के साइज के अलावा, उसकी कंडिशन का भी ध्यान रखें. अगर छत पर सीधे धूप पड़ती है और उसकी वजह से कमरा ज्यादा गर्म होता है, तो आपको Ton का साइज बढ़ाना पड़ेगा. 

घर की कंडिशन भी 

Credit: Getty