आपका फोन वाइब्रेट कैसे करता है? अंदर की बात जान कर होंगे हैरान

22 Apr 2024

किसी मीटिंग में बैठे हों या फिर परिवार और दोस्तों के बीच, तो हम अक्सर अपने फोन को साइलेंट या फिर वाइब्रेशन पर कर देते हैं.

साइलेंट कर देते हैं फोन 

क्या आपने कभी सोचा है कि आपके फोन के वाइब्रेट होने की वजह क्या है? आपके फोन के वाइब्रेशन की कहानी बहुत ही आसान है. 

कैसे होता है वाइब्रेट? 

इसे समझने के लिए आपको रॉकेट साइंस की जानकारी नहीं चाहिए होगी. फोन के वाइब्रेशन के पीछे एक छोटे से मोटर का हाथ होता है.

एक मोटर है इसकी वजह 

ये एक DC मोटर होता है. वाइब्रेशन की वजह एक्सेंट्रिक मास काउंटर वेट होता है. आसान भाषा में कहें, तो जब आपके फोन पर कोई मैसेज आता है, तो इस मोटर को बिजली मिलती है. 

कैसे करता है काम? 

बिजली के मिलते ही ये अपना काम शुरू कर देता है. यानी मोटर घूमने लगता है. फोन के वजन और मोटर के घूमने की वजह से फोन वाइब्रेट करने लगता है. 

मोटर घूमने से होता है वाइब्रेशन

ये एक DC मोटर होता है, जो 3V की DC पावर सप्लाई पर घूमता है. फोन्स में दो तरह के वाइब्रेशन मोटर का इस्तेमाल किया जाता है. 

दो तरह के मोटर होते हैं यूज 

कुछ फोन्स में सिलेंड्रिक्ल मोटर का इस्तेमाल किया जाता है. ये मोटर बहुत ही सिंपल होता है. इसमें एक परमानेंट मैग्नेट होता है, जो करेंट मिलने पर रोटेट होते हैं. 

सिलेंड्रिकल मोटर 

इसमें एक एक्सेंट्रिक मास काउंटर वेट जुड़ा होता है, जिसकी वजह से फोन में वाइब्रेशन शुरू होता है. ये मोटर पुराने मॉडल्स में इस्तेमाल होता था. 

पुराने फोन्स में होता था इस्तेमाल

नए फोन्स में एक कॉइन जैसा दिखने वाला मोटर इस्तेमाल होता है. ये मोटर 9000 से 12000 rpm पर रन करता है, जिसकी वजह से फोन्स वाइब्रेट होते हैं. 

अब आता है पावरफुल मोटर