बदल जाएगा WhatsApp Calling का तरीका, आ रहा नया अपडेट 

25 Apr 2024

इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp पर समय-समय पर नए फीचर्स आते रहते हैं. हाल में ही कंपनी ने Android यूजर्स के लिए अपने UI में बदलाव किया है. 

हाल में बदला है UI 

अब कंपनी WhatsApp Calling के नए फीचर पर काम कर रही है. कंपनी इन-ऐप डायलर टेस्ट कर रही है, जिसे बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है. 

Beta वर्जन में दिखा नया फीचर

इसकी मदद से यूजर्स मैसेजिंग ऐप से सीधे किसी नंबर को डायल कर सकेंगे. कंपनी इस ऐप को कॉलिंग और मैसेजिंग के लिए वन स्टॉप सॉल्यूशन बनाना चाहती है. 

डायल कर सकेंगे कोई भी नंबर

वॉट्सऐप के इस फीचर को Android Beta Version 2.24.9.28 पर स्पॉट किया गया है. इसका एक स्क्रीनशॉट भी WABetaInfo ने शेयर किया है. 

स्क्रीनशॉट भी आया सामने 

इस फीचर की मदद से यूजर्स बिना किसी नंबर को सेव किए भी उस पर वॉट्सऐप कॉल कर सकेंगे. कुछ वक्त पहले ही नंबर सेव किए बिना ही उस पर मैसेजिंग की सुविधा ऐप पर आई है. 

कुछ वक्त पहले आया नया फीचर

हालांकि, अभी ये क्लियर नहीं है कि वॉट्सऐप के स्टेबल वर्जन पर डायलर कब तक जोड़ा जाएगा. इस फीचर को अभी डेवलप किया जा रहा है. 

कब तक आएगा नया फीचर? 

हाल में ही वॉट्सऐप पर कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इसमें से एक Meta AI का है. वैसे भारत में वॉट्सऐप पर कुछ ही यूजर्स को ये फीचर मिल रहा है. 

Meta AI का फीचर आया है 

कंपनी ने इसे आधिकारिक रूप से भारत में लॉन्च नहीं किया है. इसके अलावा कंपनी ने Ray-Ban Meta ग्लास के जरिए वॉट्सऐप कॉलिंग का नया फीचर जोड़ा है.

भारत में नहीं हुआ लॉन्च

इन ग्लासेस पर अब वीडियो कॉल का सपोर्ट मिलेगा. इस फीचर को यूज करने के लिए कंज्यूमर्स को लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करना होगा.

लेटेस्ट वर्जन पर मिलेगा फीचर