AC खरीदने के बाद भी नहीं मिल रही राहत! दो हफ्ते तक पहुंचा इंस्टॉलेशन वेटिंग टाइम

24 Apr 2024

गर्मी के आते ही एयर कंडीशनर की सेल में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. इस साल AC की डिमांड अब तक की सबसे उच्च स्तर पर पहुंच गई है.

बहुत ज्यादा है AC की डिमांड

जहां एक तरफ AC की बिक्री तेजी से हो रही है. वहीं दूसरी तरफ लोगों को इंस्टॉलेशन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. कंपनियों के पास कंपोनेंट्स की शॉर्टेज है. 

कंपोनेंट्स की है शॉर्टेज 

दि इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नए AC के इंस्टॉलेशन में दो हफ्तों तक का वक्त लग रहा है. कंपनियों के पास कई पार्ट्स की शॉर्टेज है, जिसकी वजह से ये देरी हो रही है.

दो हफ्ते तक पहुंचा वेटिंग टाइम 

पिछले साल के मुकाबले इस साल AC की सेल तीन गुना हो चुकी है. ये तेजी उन मार्केट्स में भी देखने को मिल रही है, जहां सामान्यतः सेल बहुत कम होती है. 

तीन गुना हो चुकी है सेल 

Daikin इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर KL Jawa ने बताया कि किसी ने भी इस सेल का अंदाजा नहीं लगाया था. ये एक रिकॉर्ड ईयर है. 

क्या है कंपनियों का कहना? 

रिटेल चेन्स की बात करें, तो Vijay Sales हर दिन लगभग 4 हजार AC बेच रही है. जबकि पिछले साल इस सीजन में ये संख्या 2500 की थी. 

 हो रही हजारों यूनिट्स की सेल

रिपोर्ट्स की मानें तो सेल में हुई इस बढ़ोतरी की वजह से डिलीवरी और इंस्टॉलेशन में देरी हो रही है. ये देरी 10 से 12 दिनों तक की देखने को मिल रही है. 

डिलीवरी में हो रही देरी 

चूंकि ब्रांड्स को इस सेल का अंदाजा नहीं था, इसलिए उन्हें स्टॉक की समस्या से जूझना पड़ रहा है. कई कंपनियों के पास इनके मुख्य कंपोनेंट्स भी नहीं है. 

नहीं था सेल का अंदाजा 

ये बढ़ोतरी सिर्फ AC की सेल में ही देखने को नहीं मिल रही है. बल्कि ये बढ़ोतरी एयर कूलर के सेगमेंट में भी नजर आ रही है.

कूलर की भी हो रही है बिक्री