पहले मिला 50 हजार का रिटर्न और फिर लगा दिया 62 लाख का चूना, ना करें ये गलती

23 April 2024

साइबर फ्रॉड का नया केस पंचकुला से सामने आया है, जहां एक 55 साल के बिजनेसमैन को शिकार बनाया है और उनसे 62 लाख लूटे. 

साइबर फ्रॉड का नया केस  

दरअसल, इस मामले में साइबर फ्रॉड ने बड़ी चालाकी दिखाई और विक्टिम को रिटर्न के रूप में 50 हजार रुपये दिए, जिसे विक्टिम ने निकाल भी लिया था.  

50 हजार रिटर्न के रूप में मिले 

दरअसल, 55 साल के बिजनेसमैन को एक मैसेज आया, जिसमें एक लिंक भी था. वह मैसेज शेयर मार्केट के लेकर था. 

बिजनेसमैन का आया मैसेज

बिजनेसमैन ने लिंक पर क्लिक किया है, जिसके बाद उसे ऐप इंस्टॉल करने को कहा. यहां से उसे शेयर मार्केट से जुड़े टिप्स दिए गए. 

ऐप कराया इंस्टॉल

विक्टिम ने बताया कि उसे ऐप पर ढेरों मैसेज आए. इन मैसेज में एक्सपर्ट इनवेस्टमेंट की सलाह देते थे. शेयर मार्केट में रुपये लगाने का कहा. 

एक्सपर्ट की मानी सलाह 

ऐप पर दिए गए सजेशन के आधार पर विक्टिम ने 8 जनवरी को 1 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट कर दिया और फिर उसे 50 हजार रुपये का रिटर्न मिला, जिसे उसने निकाल भी लिया.

पहले लगाए 1 लाख 

इसके बाद विक्टिम को इस ऐप पर यकीन हो गया. इसके बाद उसने टोटल 62.3 लाख रुपये इनवेक्ट कर दिए. इसके बाद उसे प्रोफिट भी नजर आने लगा. 

ऐप पर हुआ यकीन 

इसके बाद विक्टिम को नए IPO का इंतजार करने को कहा, जहां 300 पर्सेंट का रिटर्न मिलेगा. 

300 पर्सेंट का रिटर्न का वादा 

इसके बाद जब उसने अपने रुपये निकालने की कोशिश की, तो वह ऐसा नहीं कर पाया. फिर उसे पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. 

नहीं निकाल पाया रुपये 

इसके बाद विक्टिम ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी और कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट