'जहरीले अंगूर' तो नहीं खा रहे आप? हो सकते हैं बीमार, डॉक्टर ने बताया खाने से पहले कैसे करें साफ

By-Mradul Singh Rajpoot

अगर आप इंस्टाग्राम यूजर हैं तो आप पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो देख रहे होंगे जिसमें अंगूर की टोकरी को सफेद रंग के पानी में डालकर निकाला जा रहा है. वीडियो में दावा किया जा रहा है कि यह केमिकल है.

इंस्टाग्राम वायरल वीडियो

Credit: Instagram

वायरल वीडियो में बताया गया है कि अंगूर को लंबे समय तक सुरक्षित रखने, जल्दी पकाने और उनमें मिठास लाने के लिए प्रिजर्वेटिव्स का यूज किया जाता है. इससे उनकी सेल्फ लाइफ भी बढ़ जाती है.

कैमिकल का उपयोग

Credit: Instagram

इस वीडियो के बाद सोशल मीडिया पर इंफ्लूएंसर्स सामने आए और उन्होंने अंगूर से केमिकल को नष्ट करने का तरीका बताया कि अंगूर को खाने से पहले गर्म पानी में सोडा और नमक में 5-10 मिनट के लिए भिगोएं और फिर उनका सेवन करें.

Credit: Instagram

ऐसे में शिशु रोग विशेषज्ञ नियोनेटोलॉजिस्ट डॉ. राहुल अडसुल ने इंस्टाग्राम वीडियो शेयर करते हुए दावा किया कि स्ट्रॉबेरी और अंगूर वयस्कों और बच्चों दोनों में गले के संक्रमण का कारण बन रहे हैं.

Credit: Instagram

डॉ. राहुल ने वीडियो में कहा, 'स्ट्रॉबेरी और अंगूर का मौसम आ गया है और इसके साथ गले में खराश और संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं. पिछले महीने भी काफी मरीज आए थे. जितने मामले सामने आए, उनमें सभी ने स्ट्रॉबेरी या अंगूर का सेवन किया था.'

Credit: Instagram

'अंगूर और स्ट्रॉबेरी पर केमिकल का अधिक यूज होता है. ये जहरीले केमिकल गले की समस्याओं का कारण बनते हैं.'

Credit: Instagram

दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, पटपड़गंज में इंटरनल मेडिकल की डायरेक्टर डॉ. मीनाक्षी जैन का कहना है, 'अंगूर की खेती में अधिक केमिकल के उपयोग के कारण चिताएं पैदा हो गई हैं. हालांकि केमिकल का काम फसल की रक्षा करना है लेकिन अगर ये केमिकल शरीर में जाते हैं तो सेहत खराब हो सकती है.'

क्या अंगूर नुकसानदायक हैं?

'केमिकल तंत्रिका तंत्र को नुकसान पहुंचा सकते हैं, हार्मोन असंतुलन और यहां तक कि कुछ प्रकार के कैंसर का कारण भी बन सकते हैं. इसलिए कीटनाशकों वाले अंगूर खाने से सावधान रहना चाहिए.'

केमिकल के जोखिम के बारे में जागरुक करने वाले व्हाट्स ऑन माई फूड के अनुसार, अंगूर को यदि कोई पारंपरागत तरीके से उगाता है तो भी उस पर 56 से अधिक प्रकार के केमिकल होते हैं.

अंगूर में केमिकल

इंस्टाग्राम रील्स सुझाव देती हैं कि नमक और बेकिंग सोडा वाले पानी से अंगूर के कैमिकल निकल जाते हैं लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि अंगूर को गर्म पानी में भिगोना पर्याप्त नहीं है क्योंकि एक्सपर्ट बताते हैं, इससे अंगूर की ऊपरी परत से तो केमिकल हट जाएगा लेकिन अंगूर जो केमिकल अवशोषित कर चुका है वो नहीं हटेगा.

बेकिंग सोडा से धोना सही?

डॉ. मीनाक्षी ने तरीके बताए हैं जो अंगूरों को साफ करके, उनका सुरक्षित तरीके से सेवन करने में मदद करेंगे.

अंगूरों को बहते पानी के नीचे धोएं इससे अच्छी मात्रा में केमिकल निकल जाएगा. सिरका और पानी (1:3 अनुपात) लें और अंगूरों को लगभग 5-10 मिनट के लिए भिगोएं और फिर खाएं. इससे काफी हद तक अंगूर से केमिकल काफी बद तक निकल जाएगा.