फूले सॉफ्ट भटूरे बनाने के लिए आजमाकर देखें ये कमाल के टिप्स

8 March, 2022

बाजार के गर्मागर्म छोले-भटूरे का स्वाद बेहद उम्दा लगता है. कई लोग घर भी बड़े शौक से छोले-भटूरे बनाते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

घर पर छोले भटूरे बनाते वक्त मन में य़ही इच्छा होती है कि हमारे भटूरे फूल-फूले और सॉफ्ट बनें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आप भी घर पर छोले-भटूरे बनाने का सोच रहे हैं तो बाजार जैसा परफेक्ट बनाने के लिए ये टिप्स नोट कर लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

फूले हुए भटूरे बनाने के लिए आप मैदे में ब्रेड क्रम्स मिला सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

भटूरे तलने के लिए हमेशा कढ़ाही में भरपूर तेल डालें और तेज आंच पर गर्म तेल में भटूरे को सेंके.

Pic Credit: urf7i/instagram

भटूरे के आटे में यीस्ट और सोडा डालकर भी भटूरे को फुलाया जा सकता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आप पनीर और आलू के भटूरे बना रहे हैं तो दोनों को अच्छे से कद्दूकस करके डालें.

Pic Credit: urf7i/instagram

भटूरे का आटा लगाने के लिए उसे थोड़ी देर सेट होने रख दें फिर बेलना शुरू करे.

Pic Credit: urf7i/instagram

भटूरे को बहुत ज्यादा मोटा ना बेलें ना ही ज्यादा पतला बेलें नहीं तो वह फूलेगा नहीं.

Pic Credit: urf7i/instagram