ये हैं दुनिया के बेस्ट सेलिंग फोन्स, iPhone और Samsung का है दबदबा

07 May 2024

दुनिया के टॉप-10 बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में Samsung और Apple का दबदबा है. दोनों ब्रांड्स ने लेटेस्ट लिस्ट में किसी दूसरे कंपनी के फोन्स को आने ही नहीं दिया है. 

Top 10 में इन ब्रांड्स है दबदबा

Counterpoint की रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2024 की पहली तिमाही में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन iPhone 15 Pro Max है. 

ये है बेस्ट सेलिंग फोन

वहीं पिछले साल यानी 2023 की पहली तिमाही में बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन iPhone 14 था. यानी इस ब्रांड के सबसे महंगे फोन की सेल सबसे ज्यादा हुई है. 

प्रीमियम फोन पसंद कर रहे लोग

टॉप 10 लिस्ट में 7 स्मार्टफोन प्रीमियम कैटेगरी के हैं. इसमें पहले नंबर पर iPhone 15 Pro Max, दूसरे पर iPhone 15 और तीसरे पर iPhone 15 Pro आता है. 

10 में से 7 फोन्स हैं प्रीमियम 

वहीं चौथी पोजिशन पर iPhone 14, पांचवी पर Samsung Galaxy S24 Ultra, 6वीं पोजिशन पर Galaxy A15 5G आता है. 

इन की भी हुई अच्छी सेल

इसके बाद 7वें स्थान पर Galaxy A54 5G, 8वें स्थान पर iPhone 15 Plus, 9वीं पोजिशन पर Samsung Galaxy S24 और 10वीं पोजिशन पर Galaxy A34 है.

सैमसंग के फोन्स हैं शामिल

इस लिस्ट पर नजर डालेंगे, तो आप पाएंगे कि शुरुआती टॉप-5 पोजिशन में 4 डिवाइस ऐपल के हैं, जबकि 5वां फोन सैमसंग का है. 

Top-5 में 4 फोन ऐपल के हैं 

ये सभी फोन्स प्रीमियम कैटेगरी में आते हैं. वहीं टॉप 10 की लिस्ट में भी ज्यादा फोन प्रीमियम ही हैं, जिनकी कीमत 60 हजार रुपये से ज्यादा है.

महंगे फोन्स खरीद रहे हैं लोग

2024 की पहली तिमाही में iPhone Pro मॉडल्स का दबदबा रहा है. कंपनी की कुल सेल में आधी संख्या प्रो मॉडल्स की ही है.

प्रो मॉडल्स की हुई बंपर सेल