1 Ton, 1.5 Ton और 2 Ton नहीं होता AC का वजन, क्या है Ton का मतलब? 

06 May 2024

नया AC यानी एयर कंडिशनर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो पहला सवाल आता है कि कितने टन का AC चाहिए. ऐसे आप AC में इस्तेमाल होने वाले Ton का मतलब समझते हैं.

क्या होता है Ton? 

AC में Ton का मतलब कतई भी वजन से नहीं होता है. हालांकि कई लोगों को Ton का मतलब वजन से लग सकता है. 

Ton का मतलब वजन नहीं 

AC में टन से मतलब Tonnage कूलिंग कैपिसटी से होता है. यह कूलिंग कैपिसिटी मांपने वाली यूनिट से होता है.

Ton क्यों यूज़ होता है?

दरअसल, कूलिंग को ब्रिटिश थर्मल यूनिट (BTU) में मांपा जाता है. अब सवाल आता है कि इसे Ton में कैसे कंवर्ट करते हैं. 

कूलिंग को ऐसे मांपते हैं 

BTU एक स्टैंडर्ड मेजरिंग यूनिट होती है. इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के मुताबिक, आपके कमरे में प्रत्येक स्कॉयर फीट के लिए 20BTU प्रति घंटे की जरूरत पड़ती है. 12,000 BTU = 1 ton होता है. 

क्या होता है BTU?

इसलिए यह समझना जरूरी है कि AC में जितनी ज्यादा BTU वैल्यू होगी, वो उतनी ही ज्यादा कूलिंग करेगा. हालांकि ज्यादा BTU पर बिजली बिल भी ज्यादा आता है.

ज्यादा BTU, ज्यादा कूलिंग  

इसलिए जरूरी है कि आप अपनी जरूरत के मुताबिक परफेक्ट साइज को चुनें. इसके लिए आपको कमरे का साइज निकालना होगा. 

परफेक्ट साइज चुनें 

आप जितने ज्यादा Ton का AC खरीदेंगे, उतने ज्यादा बिजली का बिल आएगा. ऐसे में यह आपकी जेब पर काफी भारी पड़ेगा.

बड़े AC का नुकसान

AC में बेहतर पावर सेविंग चाहते हैं, तो नया AC खरीदते समय हमेशा 5 star या ज्यादा से ज्यादा स्टार रेटिंग वाली AC खरीदें. 

5 Star रेटिंग याद रखें