14 करोड़ की ठगी, 4200 लोग शिकार... गुरुग्राम में पकड़ा गया OLX पर लूटने वाला गिरोह

07 May 2024

Credit: Getty

साइबर ठग लोगों को चूना लगाने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं, उनमें से एक OLX है. एक नए मामले में खुलासा हुआ है कि साइबर ठग Olx का इस्तेमाल कर लोगों को चूना लगाते थे. 

OLX से हजारों को लूटा 

Credit: Getty 

साइबर क्रिमिनल्स ने Olx का इस्तेमाल करके 14 करोड़ रुपये का फ्रॉड को अंजाम को दिया है. इस गिरोह का भंडाफोड़ गुरुग्राम पुलिस ने किया, जिसकी जानकारी PTI ने दी. 

14 करोड़ के फ्रॉड को अंजाम 

Credit: Getty 

गुरुग्राम पुलिस ने सोमवार को बताया कि उन्होंने 11 साइबर फ्रॉड को गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने भारत के अलग-अलग हिस्सों से आने वाले लोगों को शिकार बनाया है. 

11 साइबर ठगों को पकड़ा 

Credit: Getty 

पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि साइबर ठग OLX पर सामान खरीदने का बहाना बनाकर लोगों को लूटते थे. इसके लिए वह इंस्टाग्राम का भी इस्तेमाल करते थे. 

ऐसे बनाते हैं लोगों को शिकार 

Credit: Getty 

ग्रुरुग्राम पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने करीब 14.60 करोड़ रुपये का चूना लगाया है. इन पर 4 हजार से अधिक कंप्लेंट दर्ज हैं. 

14.60 करोड़ रुपये का चूना

Credit: Getty 

DCP सिद्धांत जैन ने बताया कि आरोपियों के पास से 4.20 लाख रुपये, चार मोबाइल और 2 सिम बरामद हुई हैं. 

आरोपियों के पास से बरामद 

Credit: Getty 

SIM Card की जांच और उससे मिलने वाले डेटा का Cyber Crime Coordination Center (I4C) के साथ रिव्यू करने के बाद पता चला कि इन आरोपियों ने 14 करड़ो का चूना लगाया. 

SIM Card जांच से चला पता 

Credit: Getty 

गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान दीपक कुमार, नवीन, धनवंत, भारत केशवानी, पारस राजभर, मनीष कुशवाह, दीपक कुशवाह, नदीम, राकेश नवीन और अमिता सिंह के रूप में हुई है. 

आरोपियों की पहचान 

Credit: Getty 

OLX पर सामान खरीदने या बेचने के दौरान कभी भी एडवांस पेमेंट ना करें. ना ही किसी व्यक्ति के QR Code या उसके द्वारा भेजे पेमेंट लिंक पर क्लिक ना करें. 

ना करें ये गलती

Credit: Getty