वजन कम करना है तो रोज पिएं इस हरी सब्जी का जूस, लटकती तोंद हो जाएगी गायब

मोटापा कम करने और वजन घटाने के लिए हम क्या-क्या तरकीब नहीं अपनाते हैं.

मोटापा बढ़ने के चलते  स्ट्रोक, हाई बीपी और डायबिटीज जैसी बीमारियों के होने का खतरा भी बढ़ जाए.

ऐसे में हम आपको ऐसी सब्जी के जूस के बारे में बता रहे हैं जो आपको मोटापे से छुटकारा दिला सकता है.

दरअसल, आप खीरे के जूस का सेवन कर सकते हैं. इसमें पोटेशियम, फाइबर, विटामिन सी, के, मैग्निशियम और विटामिन ए होता है.

खीरे के जूस में भरपूर फाइबर होता है. यह मेटाबॉलिज्म को बेहतर रखता है. बेहतर मेटाबॉलिज्म के चलते पाचन तंत्र सही रहता है.

पाचन तंत्र सही रहने के चलते बॉडी के अंदर फूड ऑब्जर्व करने की क्षमता बढ़ जाती है. ऐसे में आप मोटापे को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं.

खीरे के जूस में भरपूर पानी भी पाया जाता है. इसके  सेवन से पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है, बार-बार भूख नहीं लगती है और वजन घटाने में मदद मिलती है.

साथ ही इसमें पाए जाने वाले मैग्नेशियम और पोटेशियम बीपी को कंट्रोल करने में अहम भूमिका निभाते हैं.

खीरे का जूस बनाने के लिए आप ब्लेंडर में खीरे के टुकड़ों को पुदीना, अदरक, धनिया और नींबू के रस के साथ अच्छी तरह ब्लेंड कर लें.

रोज सुबह खाली पेट इसका सेवन करने से वजन और बैली फैट को कम करने में मदद मिलेगी। साथ ही, दिनभर काफी फ्रेश भी फील करेंगे.