समर ट्रिप के दौरान इन छोटी बातों का जरूर रखें ख्याल, बिल्कुल नहीं होंगे परेशान

05 April 2024

गर्मियों के मौसम की शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही बच्चों की छुट्टियां भी शुरू हो जाएंगी. ऐसे में कई लोग समर वेकेशन पर जाते हैं.

Image: Pinterest

आज हम आपको बताएंगे कि समर ट्रिप के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपको वेकेशन में परेशानियों का सामना ना करना पड़े.

Image: Freepik

अगर आप समर वेकेशन पर जा रहे हैं तो अपने साथ नार्मल बोतल की जगह कूलिंग वाटर बोतल ले जाएं, क्योंकि इसमें लंबे समय तक पानी ठंडा रहता है.

Image: Freepik

गर्मी के मौसम में पॉलिएस्टर के कपड़ों की जगह सूती कपड़े ही पहने क्योंकि हल्के फ्रेबिक के कपड़ों में गर्मी कम लगती है.

Image: Freepik

गर्मियों के मौसम में धूप बहुत तेज होती है इसलिए अपने साथ सनस्क्रीन जरूर रखें, क्योंकि तेज धूप से स्किन पर जलन और सनबर्न की समस्या हो सकती है.

Image: Freepik

जब भी किसी ट्रिप पर जाएं तो अपने साथ एक मेडिकल किट जरूर रखें. इसमें सर्दी-जुकाम, बुखार, उल्टी, सिरदर्द की दवाई के अलावा लू से बचने के लिए ओरआरएस का पैकेट भी रखें.

Image: Freepik

समर वेकेशन पर जाने के दौरान अपने साथ हेल्दी फास्ट फूड, सनग्लास और हैट भी रखें. 

Image: Freepik