Voter ID से जुड़ी किसी भी समस्या के लिए ना हों परेशान, यहां मिलेगा समाधान

02 Apr 2024

Credit: Aajtak.in

देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. साल 2024 में कुल 7 चरणों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी. 

Voter ID card 

पहले चरण में 19 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं, 4 जून को रिजल्ट की घोषणा है.

Voter ID card 

चुनाव में मतदान के लिए वोटर आईडी कार्ड की जरूरत होती है.

Voter ID card 

ऐसे में अगर आपके वोटर कार्ड में किसी प्रकार की समस्या है, तो आप इसकी शिकायत कर सकते हैं.

Voter ID card 

इससे जुड़ी शिकायत करने के लिए मतदाता को तीन तरह के ऑप्शन मिलते हैं.

Voter ID card 

इसकी शिकायत आप कॉल से,  SMS के जरिए और वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं.

Voter ID card 

हेल्पलाइन नंबर 1950 पर वोटर कार्ड से कोई भी जानकारी हासिल कर सकते हैं. यह सेवा पूरी तरह टोल-फ्री है.

Voter ID card 

Voter ID यूजर्स SMS < ईसीआई > स्पेस <ईपीआईसी नंबर> से 1950 पर शिकायत भेज सकते हैं.

Voter ID card 

चुनाव आयोग की वेबसाइट https:eci. gov.in पर जाकर भी वोटर कार्ड से जुड़ी शिकायत कर सकते हैं.

Voter ID card