ट्रेनों की जानकारी से लेकर रेलवे से संबंधित शिकायत तक... इस नंबर पर करें संपर्क

27 March 2024

भारतीय रेलवे का नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार है. जहां रोजाना हजारों की तादाद में ट्रेनें चलती हैं और इनमें लाखों की तादात में यात्री सफर करते हैं. 

यात्रा के दौरान कई लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. अगर आप भी ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं और कोई परेशानी आ जाए तो क्या करेंगे? 

दरअसल रेलवे द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है जो यात्रियों को परेशानी से छुटकारा दिलाएगा. यह नंबर 24 घंटे यात्रियों के लिए उपलब्ध है.

अगर ट्रेन में सफर करते वक्त आपको चिकित्सक सहायता चाहिए, किसी दुर्घटना के बारे में सूचित करने की आप जरूरत महसूस कर रहे हों .

ट्रेन या स्टेशन से जुड़ी शिकायत करनी हो, या फिर फ्रेट, पार्सल, ट्रेकिंग से जुड़ी जानकारी आप पाना चाहते हैं तो या फिर खाने से जुड़ी कोई शिकायत हो तो तुरंत 139 डायल कर सकते हैं.