खो गया है Voter ID? इन डॉक्यूमेंट्स को दिखाकर भी डाल सकते हैं वोट

28 March 2024

भारत में 18वां लोकसभा चुनाव अप्रैल और मई महीने में होना है.

लोकसभा चुनाव के लिए मतदान कुल सात फेजों में होगा. फेज 1, 19 अप्रैल 2024 को होना है जिसमें 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदान होगा.

फेज 2, 26 अप्रैल 2024 को होना है, जिसमें 12 राज्य के 88 सीटों पर मतदान होगा. वहीं फेज 3, 07 मई 2024 को होना है जिसमें 13 राज्य के 94 सीटों पर मतदान होगा.

फेज 4, 13 मई 2024 को होना है जिसमें 10 राज्य के 96 सीटों पर मतदान होगा, फेज 5, 20 मई 2024 को होना है, जिसमें 8 राज्य के 49 सीटों पर मतदान होगा.

वहीं, फेज 6, 25 मई 2024 को होना है, जिसमें 7 राज्य के 57 सीटों पर मतदान होगा और फेज 7, 01 जून 2024 को होना है, जिसमें 8 राज्य के 57 सीटों पर मतदान होगा.

लोकसभा चुनाव में मतदाताओं का अहम रोल होता है. वैसे तो वोट डालने के लिए आपके पास वोटर आईडी कार्ड होना जरूरी है. हालांकि, अगर आपका वोटर कार्ड खो गया है तो आप 11 और डॉक्यूमेंट्स की मदद से वोट डाल सकते हैं.

आइए जानते हैं क्या हैं वो 11 डॉक्यूमेंट्स.

आधार कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, इंडियन पासपोर्ट, फोटो पेस्टेड पेंशन कार्ड, गर्वनमेंट सर्विस कार्ड.

फोटोयुक्त पासबुक, स्मार्ट कार्ड, हेल्थ इन्शुरन्स कार्ड, ऑफिशियल आईडेंटिटी कार्ड और यूनिक डिसेबिलिटी कार्ड.