जिम में सफाई करने वाली लड़की ने घटाया 68 Kg वजन, सिर्फ 2 चीजों से घटाया इतना वेट

Credit: Instagram

लोग वजन कम करने के लिए जिम जाते हैं, ट्रेनर्स की फीस देते हैं या फिर न्यूट्रिशनिस्ट की सलाह लेते हैं.

वेट लॉस के लिए सलाह

Credit: Instagram

लेकिन एक लड़की ऐसी है जो जिम में सफाई का काम करती थी और उसने अपना 68 किलो वजन कम कर लिया है.

68 किलो वेट लॉस

Credit: Instagram

43 साल की उम्र में 68 किलो वजन कम करने वाली महिला का नाम बारबरा कार्ड है जो अमेरिका की रहने वाली हैं.

Credit: Instagram

बारबरा ने बताया, 'फिजिकल एक्टिविटी और डाइट ने मेरी लाइफ बदल दी है. मैं इस साल 50 साल की होने जा रही हूं. मैं 30 साल की उम्र में जैसी थी, उससे भी बेहतर महसूस कर रही हूं.'

'बारबरा का वजन शुरू से ही अधिक था और वह समय के साथ और भी बढ़ता गया.'

Credit: Instagram

इमोशनल ईटिंग के कारण बारबरा का वजन बढ़ा था. वह फास्ट फूज काफी खाती थीं. साथ में मिठाई और चीजकेक खाती थीं.

Credit: Instagram

बारबरा ने बताया, 'समय के साथ शराब और स्मोकिंग की लत लगी और मेरा वजन 127 किलो तक पहुंच गया था.'

Credit: Instagram

'जिम की फीस भरने के लिए मैंने वहां पर क्लीनर का काम भी किया. इससे मेरा महीने का खर्चा निकल जाता था.'

Credit: Instagram

'मैंने फिजिकल एक्टिविटी में क्रॉसफिट को चुना और उससे पहली बार 12.5 किलो के डंबल से 120 रेपिटेशन लगाए.'

Credit: Instagram

मैंने शराब पीनी छोड़ दी है. मैं पेलियो डाइट लेता हूं जिसमें अधिकतर चिकन, सब्जी, फल और अन्य लीन प्रोटीन चीजें होती हैं.

Credit: Instagram