अंडा या पनीर...किसमें होता है ज्यादा प्रोटीन? जानें क्या खाना है शरीर के लिए अधिक फायदेमंद

By-Mradul Singh Rajpoot

प्रोटीन शरीर के लिए काफी जरूरी होता है. यह मसल्स को मजबूत रखने, वेट लॉस करने, ब्रेन फंक्शन सही रखने के साथ-साथ कई शारीरिक कामों में मदद करता है.

शरीर के लिए प्रोटीन

Credit: Instagram

लोग प्रोटीन को नॉनवेज फूड, वेज फूड, दाल, फलियां, प्रोटीन शेक आदि से प्राप्त करते हैं. वेजिटेरियन लोगों में पनीर और नॉनवेजिटेरियन लोगों में अंडा, प्रोटीन का मुख्य सोर्स होता है.

प्रोटीन का सोर्स

Credit: FreePic

अब ऐसे में अंडा या पनीर में से किसमें अधिक प्रोटीन होता है और किसका प्रोटीन जल्दी डाइजेस्ट होता है, इस बारे में भी जान लीजिए.

Credit: FreePic

अंडे को प्रोटीन और न्यूट्रिशन का पावरहाउस कहा जाता है. इसमें वो सभी आवश्यक अमीनो एसिड होते हैं जिनकी शरीर को विभिन्न कार्यों के लिए आवश्यकता होती है.

अंडे के बारे में जानें

Credit: FreePic

अंडे का प्रोटीन शरीर में काफी अच्छे से अवशोषित हो जाता है जिससे शरीर आसानी से इसका उपयोग कर सकता है.

Credit: FreePic

एक बड़े अंडे में आमतौर पर लगभग 6 से 7 ग्राम प्रोटीन होता है. इसमें विटामिन बी12, डी और राइबोफ्लेविन जैसे आवश्यक पोषक तत्वों के साथ-साथ सेलेनियम और कोलीन जैसे मिनरल्स भी होते हैं.

Credit: FreePic

पनीर डेयरी प्रोडक्ट है और उसे दूध को फाड़कर बनाया जाता है. पनीर को वेजिटेरियन लोग काफी अधिक खाते हैं क्योंकि यह काफी टेस्टी भी होता है.

पनीर के बारे में जानें

Credit: FreePic

प्रोटीन सामग्री के मामले में, पनीर काफी अच्छा होता है. 100 ग्राम पनीर लगभग 18 ग्राम प्रोटीन होता है. प्रोटीन के साथ पनीर में कैल्शियम, फास्फोरस और बी विटामिन भी अच्छी मात्रा में होते हैं.

Credit: FreePic

अंडे और पनीर की प्रोटीन प्रोफाइल की तुलना करने से पता चलता है कि दोनों ही प्रोटीन का काफी अच्छा सोर्स हैं.

अंडा और पनीर के प्रोटीन की तुलना

Credit: FreePic

लेकिन पनीर की अपेक्षा अंडे की अमीनो एसिड प्रोफाइल अधिक मजबूत है. क्योंकि इसमें वो सारे 9 अमीनो एसिड होते हैं जो मसल्स को मजबूत करने और अन्य शारीरिक कामों में जरूरी होते हैं.

Credit: FreePic

हालांकि दूसरी ओर पनीर भी प्रोटीन का अच्छा सोर्स है लेकिन यह पूरे अमीनो एसिड प्रदान नहीं करता. पनीर को अन्य प्रोटीन के सोर्स जैसे राजमा, छोले या दाल के साथ मिलाने से उसकी अमीनो एसिड प्रोफाइल मजबूत हो जाती है.

Credit: FreePic

अंडे और पनीर में से आपको क्या खाना चाहिए, यह डाइट, प्रेफरेंस और न्यूट्रिशन की जरूरत पर डिपेंड करता है. दोनों में ही महत्वपूर्ण विटामिन और मिनरल्स होते हैं और हाई प्रोटीन प्रदान करते हैं.

क्या खाएं?

Credit: FreePic

तुरंत प्रोटीन प्राप्त करने वालों के लिए अंडा अच्छा ऑपशंस हो सकता है क्योंकि यह जल्दी डाइजेस्ट होता है. दूसरी ओर पनीर उन लोगों के लिए अच्छा है जो वेजिटेरियन फूड्स खाते हुए अपनी सेहत को मेंटन करना चाहते हैं.

Credit: FreePic

अंडे और पनीर दोनों को ही प्रोटीन के लिए डाइट में शामिल कर सकते हैं.

निष्कर्ष

Credit: FreePic