कौन हैं काव्या मारन... जो IPL इतिहास के सबसे बड़े स्कोर पर नाचने लगीं, VIDEO

28 मार्च 2024

Getty, BCCI and Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में बुधवार (27 मार्च) का दिन ऐतिहासिक रहा. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच रोमांचक मैच रहा.

सनराइजर्स टीम ने IPL इतिहास का सबसे बड़ा 277 रनों का स्कोर बनाया. इसके बाद मुंबई की टीम 5 विकेट गंवाकर 246 रन ही बना सकी और मैच गंवा दिया.

इस मैच में सनराइजर्स टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 16, ट्रेविस हेड ने 18 और हेनरिक क्लासेन ने 23 गेंदों पर फिफ्टी लगाई और टीम को ऐतिहासिक स्कोर तक पहुंचाया.

जब ग्राउंड पर चौके-छक्कों की बौछार हो रही थी, तब स्टैंड में काव्या मारन खुशी के मारे नाचती हुई नजर आईं. उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो...

बता दें कि काव्या मारन सनराइजर्स टीम की CEO हैं और मशहूर उद्योगपति कलानिधि मारन की बेटी हैं. कलानिधि सन ग्रुप के संस्थापक हैं.

काव्या मारन बहुत अच्छी स्कॉलर भी रही हैं. उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से संबद्ध 'लियोनार्ड एन स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस' से एमबीए किया हुआ है. 

इससे पहले काव्या ने चेन्नई स्थित स्टेला मारिस कॉलेज से बी कॉम की डिग्री हासिल की थी. IPL के दौरान हमेशा ही काव्या सोशल मीडिया ट्रेंड में बनी रहती हैं.