IPL में पहली बार 4 ओपनर्स ने वो किया जो कभी नहीं हुआ, नामुम‍िकन है इस कीर्तिमान का टूटना

27 APR 2024 

Credit: IPL, BCCI, PTI

इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL 2024) में 26 अप्रैल को एक अहम मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला गया. 

इस मैच में पंजाब किंग्स ने आईपीएल के साथ टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड चेज किया. कोलकाता ने पहले खेलते हुए 261/ 6 का स्कोर खड़ा किया था. 

जवाब में पंजाब किंग्स ने 8 गेंद शेष रहते हुए 8 विकेट से जीत हास‍िल की. पंजाब किंग्स की ओर से 'प्लेयर ऑफ द मैच' जॉनी बेयरस्टो ने 48 गेंदों पर 108 रनों की नॉट आउट पारी खेली. 

इसके अलावा शशांक सिंह ने 28 गेंदों पर 68 और इम्पैक्ट प्लेयर बनकर उतरे ओपनर प्रभस‍िमरन सिंह ने 20 गेंदों पर 54 रनों की पारी खेली. 

इस आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा छक्के 42 लगे, वहीं एक पारी में 24 छक्के लगे, जो एक रिकॉर्ड है. 

इसके अलावा इस आईपीएल मैच में पहली बार ओपनर्स ने वो रिकॉर्ड बना डाला, जो आज तक नहीं हुआ था. 

इस मैच में फ‍िफ्टी से अधिक स्कोर वाले 4 ओपनर्स फिल साल्ट (75), सुनील नरेन (71), प्रभसिमरन सिंह (54) और जॉनी बेयरस्टो (108 नॉट आउट) रहे. 

किसी एक आईपीएल मैच में सभी चार ओपनर बल्लेबाजों द्वारा 50 से अधिक रन बनाने का यह पहला कारनामा रहा. 

वहीं पुरुषों के टी20 मुकाबलों में ग्यारहवीं  बार ऐसा हुआ है. वहीं सलामी बल्लेबाजों द्वारा बनाए गए 308 रन भी आईपीएल मैच में सबसे ज्यादा हैं. 

वहीं इस मैच 200 या उससे अधिक के स्ट्राइक रेट से कुल 5 अर्धशतक बने. साल्ट (25 गेंद), नरेन (23), प्रभसिमरन (18), बेयरस्टो (23) और शशांक सिंह (23) ने 200 प्लस के स्ट्राइक रेट से रन बनाए. 

पुरुषों के टी20 (जहां डेटा उपलब्ध है) में 25 या उससे कम गेंदों पर बनाए गए पांच अर्धशतकों का यह पहला उदाहरण है.