बाल-बाल बचा IPL में तेज शतक का रिकॉर्ड, मैकगर्क ने दिल्ली में मचाई तबाही

27 अप्रैल 2024

Credit: PTI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में शनिवार को मुंबई इंड‍ियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच रोमांचक मैच खेला गया.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए इस मैच में DC टीम के ओपनर जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने बल्ले से धमाल मचाते हुए अपनी टीम को 10 रनों से जिताया.

हालांकि मैकगर्क IPL में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए. वो 27 गेंदों पर 84 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के और 11 चौके लगाए.

वैसे आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है. आरसीबी के लिए खेलते हुए गेल ने 30 गेंदों पर शतक जमाया था.

कैरेबियन प्लेयर गेल ने यह पारी 23 अप्रैल 2013 को पुणे वॉरियर्स के खिलाफ खेली थी. तब गेल ने 66 गेंदों पर नाबाद 175 रनों की आतिशी पारी खेली थी.

मैकगर्क ने इस सीजन में दूसरी बार 15 गेंदों पर फिफ्टी जमाई है. इससे पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ भी इतनी ही बॉल पर अर्धशतक लगाया था.