24.75 करोड़ के IPL बॉलर को क्या हुआ? श्रेयस ने दिया अपडेट

26 Apr 2024

Credit: BCCI/PTI

आईपीएल 2024 के 42वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स की टक्कर हुई.

इस मुकाबले के लिए कोलकाता की प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव हुआ. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क इस मैच में खेलने नहीं उतरे.

मिचेल स्टार्क की जगह श्रीलंकाई तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा को इस मुकाबले में चांस मिला. 

स्टार्क को लेकर केकेआर के कप्तान श्रेयस ने बड़ा अपडेट दिया. श्रेयस ने टॉस के समय कहा, 'पिछले गेम में स्टार्क की उंगली में कट लग गया था, उनकी जगह दुष्मंता चमीरा को लिया गया है.

बता दें कि मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.

हालांकि स्टार्क का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. उन्होंने सात मैचों में 11.48 की इकोनॉमी रेट से छह विकेट लिए हैं.

स्टार्क IPL के अब तक के सबसे मंहगे खिलाड़ी हैं. स्टार्क के बाद कमिंस का नंबर आता है, जिन्हें सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा था.