क्या होगा यदि आप रोजाना 2 अंडे खाएंगे? शरीर पर होगा ऐसा असर

Credit: FreePic

'संडे हो या मंडे, रोज खाओ अंडे', यह कहावत आपने काफी बार सुनी होगी. अंडे प्रोटीन, विटामिन, मिनरल्स का पावर हाउस होते हैं. इनमें 9 अमीनो एसिड होते हैं जो शरीर के लिए हर तरह से फायदेमंद होते हैं. 

9 अमीनो एसिड का पॉवर हाउस

Credit: Instagram

कोई उबालकर, कोई ऑमलेट बनाकर, कोई कटलेट तो कोई सब्जी बनाकर खाना पसंद करता है.

अंडे की अलग-अलग डिश

Credit: Instagram

वहीं कई लोग अंडे खाते हैं तो कई लोग नहीं खाते. अंडे को अलग-अलग तरह से बनाकर खाया जा सकता है. सेलेब्रिटी फिटनेस कोच प्रसादनंद कुमार शिर्के ने Aajtak.in से बात करते हुए बताया था कि 2 अंडे किसी के लिए भी सेफ होते हैं.

2 अंडे हैं सुरक्षित

Credit: Instagram

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि अगर कोई रोजाना 2 अंडे खाता है तो उसे क्या फायदे हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं.

Credit: Instagram

एक अंडे में करीब 186 मिलीग्राम डाइट्री कोलेस्ट्रॉल होता है. अमेरिकी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अनुसार, अंडे से लगभग 70 प्रतिशत लोगों में कोलेस्ट्रॉल नहीं बढ़ाता. शेष 30 प्रतिशत लोग जो हाइपर रिस्पॉन्डर हैं, उनके लिपोप्रोटीन (एलडीएल) में मध्यम वृद्धि हो सकती है.

अंडा और कोलेस्ट्रॉल

Credit: Instagram

अंडे खाने से हाई-डेंसिटी-लिपोप्रोटीन (एचडीएल), अच्छा कोलेस्ट्रॉल भी बढ़ता है. एचडीएल कोलेस्ट्रॉल के अच्छे स्तर वाले लोगों में हार्ट डिसीज और अन्य हार्ट प्रॉब्लम्स का खतरा कम होता है. स्टडी के अनुसार, छह सप्ताह तक प्रतिदिन दो अंडे खाने से एचडीएल 10 प्रतिशत तक बढ़ सकता है.

Credit: Instagram

अंडे में कई सारे विटामिन-मिनरल्स होते हैं. जर्दी में विटामिन बी 12, विटामिन डी और कोलीन जैसे महत्वपूर्ण पोषक तत्व होते हैं जो शरीर को एनर्जी देते हैं.

एनर्जी का सोर्स

Credit: Instagram

अंडे में प्रोटीन अधिक होता है और आप तो जानते ही हैं मसल्स को मजबूत करने के लिए प्रोटीन सबसे जरूरी है.

मसल्स मजबूत करे

Credit: Instagram

अंडे विटामिन बी2, बी5 और बी12 सहित कई बी विटामिनों का अच्छा सोर्स होते हैं. इन सभी पोषक तत्वों से त्वचा और बाल की हेल्थ भी सही रहती है. सभी बी विटामिन पानी में घुलनशील होते हैं यानी अधिक समय तक शरीर में नहीं रहते इसलिए समय-समय पर शरीर को इनकी जरूरत होती है.

बाल और स्किन के लिए बेस्ट

Credit: Instagram

अंडा माइक्रो विटामिन कोलीन से भरपूर होता है जिसका उपयोग शरीर में कोशिका झिल्ली और महत्वपूर्ण न्यूरोट्रांसमीटर बनाने में मदद के में होता है. कोलीन मेमोरी और तंत्रिका तंत्र के लिए काफी जरूरी होता है. एक अंडा कोलीन की रोजाना की जरूरत का 6 प्रतिशत प्रदान करता है.

दिमाग के लिए फायदेमंद

Credit: Instagram

अंडे की जर्दी में दो कैरोटीनॉयड, ल्यूटिन और जेक्सैन्थिन होते हैं जो आंखों की हेल्थ के लिए जरूरी हैं. इनसे दृष्टि क्लियर होती है और आंखों की हेल्थ भी सही रहती है. इससे नेत्र रोगों के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है.

आखों के लिए फायदेमंद

Credit: Instagram

अंडे में भरपूर मात्रा में फोलेट होता है. दो अंडे के सेवन से रोजाना फोलेट की जरूरत का आधा हिस्सा मिल जाता है. यह लाल रक्त कोशिकाओं की ग्रोथ में मदद करता है.

लाल रक्त कोशिकाएं बढ़ाए

Credit: Instagram

अंडे में सैचुरेटेड फैट और कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी अधिक होती है इसलिए आपको पहले किसी डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए उसके बाद ही रोजाना अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.

इस बात का रखें ध्यान

Credit: Instagram

अगर किसी को हार्ट संबंधित कोई समस्या है तो उसे अंडे की जर्दी के सेवन को कम करना चाहिए. इसकी जगह एग व्हाइट खा सकते हैं.

Credit: Instagram