इंदौर के पास हैं ये 5 खूबसूरत जगहें, नजारे ऐसे कि स्विट्जरलैंड हो जाएगा फेल

03 अप्रैल 2024

Credit: MPTourism

स्वच्छता का शहर इंदौर यूं तो खान-पान के लिए मशहूर है, लेकिन यहां घूमने के लिए भी कई जगहें हैं.

Credit: MPTourism

इंदौर के नजदीक कई प्राकृतिक खूबसूरत जगहें हैं, जिनके नजारे बेहद खूबसूरत हैं. 

Credit: MPTourism

गुलावट वैली: इंदौर के पास स्थित लोटस गुलावट वैली गांव बेहद खूबसूरत है. यहां चारों तरफ कमल ही कमल हैं.

Credit: MPTourism

लोटस गुलावट वैली में कमल की झील के बीच बोटिंग भी कराई जाती है, जो केरल के बैक वॉटर की याद दिलाती है.

Credit: MPTourism

पातालपानी: इंदौर के नजदीक पातालपानी वॉटरफॉल है, जो 300 फीट ऊंचा है. ये बेहद खूबसूरत लगता है.

Credit: MPTourism

जामगेट: इंदौरियों के लिए जामगेट दिल्ली के इंडिया गेट से कम नहीं है. ये किसी हिल स्टेशन की तरह लगता है. 

Credit: MPTourism

मांडू: विंध्याचल की पहाड़ियों के बीच बसा मांडू बेहद खूबसूरत है. ये इंदौर से करीब 95 KM दूर स्थित है.

Credit: MPTourism

उज्जैन: इंदौर से करीब 60 KM की दूरी पर उज्जैन स्थित है. यहां महाकाल लोक के अलावा कई मंदिर हैं.

Credit: MPTourism