61 की उम्र में 38 का दिखता है ये नेटवर्क इंजीनियर...बताया कैसे घटाई 23 साल उम्र

हर कोई चाहता है कि वह अधिक से अधिक जिए और उसकी उम्र लंबी हो. इसके लिए वह अपनी लाइफस्टाइल, खान-पान के साथ कई चीजों का ध्यान रखता है.

लंबी उम्र पाना चाहते है

Credit: FreePic

अमेरिका के रहने वाले अरबपति ब्रायन जॉनसन भी जवान बने रहने के लिए हर साल अपने ऊपर करीब 16.64 करोड़ रुपये (2 मिलियन डॉलर) खर्च कर रहे हैं.

16.64 सालाना खर्चा

Credit: FreePic

ऐसा ही एक और शख्स सामने आया है जिसकी उम्र 61 साल है और उसने दावा किया है कि उसकी बायोलॉजिकल उम्र 38 वर्ष से भी कम है.

Credit: davepascoe

इस शख्स का नाम डेव पास्को है जो कि मिशिगन के रहने वाले हैं. वह रिटायर नेटवर्क सिक्योरिटी इंजीनियर थे जो अब रिटायर हो चुके हैं.

Credit: davepascoe

उम्र को मात देने वाले डेव को 'बायोहैकर' भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र को पीछे ले जाने का तारीक सर्च कर लिया है.

Credit: davepascoe

डेव रोजाना 158 सप्लीमेंट लेते हैं. वह 95 साल की उम्र तक भी अच्छी स्थिति में रहना चाहते हैं और 110 साल से अधिक जीना चाहते हैं.

Credit: davepascoe

पास्को का कहना है, 'मैं कभी अलार्म नहीं लगाता हूं और तब तक सोता हूं, जब तक नींद न खुल जाए. हालांकि सूरज निकलने से पहले ही मेरी नींद खुल जाती है.'

Credit: FreePic

'इसके बाद डेव कैल्शियम-डी-ग्लूकेरेट और एक विटामिन डी3 की गोली समेत 82 सप्लीमेंट लेते हैं. फिर धूप लेने के लिए आउटडोर वॉक या रनिंग के लिए जाते हैं.'

Credit: FreePic

'डेव घर आकर वेट ट्रेनिंग करते हैं और फिर प्रोटीन शेक लेते हैं और नाश्ते में हरा केला और एक चिया नट बेरी खाते हैं. फिर 45 मिनट आराम करते हैं.'

Credit: davepascoe

'डेव दोपहर में खाना नहीं खाते बल्कि दोपहर 3 से 5 के बीच कुछ खाते हैं और यही उनका रात का डिनर होता है.'

Credit: FreePic

'वह कलरफुल सब्जियां खाते हैं और नियमित रूप से अपने भोजन में लहसुन, जड़ी-बूटियां शामिल करते है.'

Credit: FreePic

'डेव कैलोरी काउंट नहीं करते और बस सिंपल कार्ब जैसे सफेद चीनी, ब्राउन शुगर, सोडा को कम खाते हैं.'

Credit: FreePic