दुनियाभर में क्यों चर्चित है MP की ये CA टॉपर? गिनीज बुक में दर्ज हो चुका है नाम

16 अप्रैल 2024

Credit: नंदनी अग्रवाल/ Insta

मध्य प्रदेश की CA नंदनी अग्रवाल का नाम दुनियाभर में चर्चित है.

Credit: नंदनी अग्रवाल/ Insta

दरअसल, नंदनी अग्रवाल दुनिया की सबसे कम उम्र की CA (चार्टड अकाउंटेंट) हैं.

Credit: नंदनी अग्रवाल/ Insta

नंदनी अग्रवाल मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की रहने वाली हैं.

Credit: नंदनी अग्रवाल/ Insta

 नंदनी ने मात्र 19 साल की उम्र में CA का फाइनल एक्जाम क्लीयर किया है.

Credit: नंदनी अग्रवाल/ Insta

इतना ही नहीं, उन्होंने CA में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. 

Credit: नंदनी अग्रवाल/ Insta

उनकी उपलब्धी के लिए नंदनी का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

Credit: नंदनी अग्रवाल/ Insta

नंदनी अग्रवाल ने 2021 के सीए एक्जाम में सबसे ज्यादा नंबर हासिल कर टॉप किया है. 

Credit: नंदनी अग्रवाल/ Insta

नंदनी हमेशा से टॉपर रही हैं, लेकिन CA का एक्जाम क्लीयर करने के लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की. 

Credit: नंदनी अग्रवाल/ Insta