महाभारत काल से जुड़ा है इस नदी का इतिहास, जानें रोचक तथ्य

15 अप्रैल 2024

Credit: MPTourism

बेतवा नदी मध्य प्रदेश की प्रमुख नदियों में शामिल है. आज हम इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य बताएंगे.  

Credit: MPTourism

बेतवा नदी का उद्गम मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के कुम्हारागांव से हुआ है.

Credit: AI

बेतवा नदी का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा हुआ है.

Credit: MPTourism

इसका प्राचीन नाम वेत्रावदी है. महाभारत काव्य में इसका नाम चर्मण्वती मिलता है.

Credit: AI

चेदि साम्राज्य की राजधानी बेतवा नदी के तट पर ही थी. 

Credit: AI

राजा राम की नगरी ओरछा बेतवा नदी के किनारे बसी हुई है.

Credit: MPTourism

बेतवा नदी मध्य प्रदेश के साथ उत्तर प्रदेश में भी बहती है.

Credit: MPTourism

इसकी लंबाई 590 मीटर है. यह 232 KM एमपी में और 358 Km यूपी में बहती है.

Credit: MPTourism

बेतवा यमुना की सहायक नदी है. वहीं हलाली, धसान बेतवा का सहायक नदियां हैं. 

Credit: MPTourism