दिन के मुकाबले रात में क्‍यों तेज रफ्तार से चलती हैं ट्रेनें

13APR 2024

फोटो-AI से

भारत दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. इसके पीछे की वजह भारतीय रेलवे की आधुनिकता है.

फोटो-AI से

लेकिन हमेशा भारत में ट्रेनों के लेट लतीफी की शिकायतें मिलती ही रहती हैं. 

फोटो-AI से

भले ही भारतीय रेलवे वंदे भारत और सताब्दी जैसी ट्रेनें चला रहा है, लेकिन फिर भी कई ट्रेनें घंटों लेट चलती हैं. 

फोटो-AI से

इसी बीच ट्रेन की स्पीड को लेकर एक शानदार जानकारी सामने आई है. 

फोटो-AI से

हम सभी ने देखा होगा कि रात में ट्रेन दिन की तुलना में तेज चलती है. इसके पीछे एक नहीं बल्कि कई वजहें हैं. 

फोटो-AI से

रात में ट्रेन की स्पीड बढ़ जाने के पीछे पहली वजह यह है कि रात में रेलवे ट्रैक पर आवाजाही की गुंजाइश ना के बराबर होती है. 

फोटो-AI से

अंधेरे में ट्रेन चलाने का एक बड़ा फायदा यह है कि सिग्नल दूर से ही दिख जाते हैं.

फोटो-AI से

ऐसे में लोको पायलट को दूर से ही पता लग जाता है कि ट्रेन रोकनी है या नहीं.

फोटो-AI से

हालांकि गर्म मौसम के मुकाबले सर्दी में रात के दौरान ट्रेनें धीरे भी चलती हैं. 

फोटो-AI से

सर्दियों के मौसम में कोहरे के कारण कई दूर से भी सिग्नल दिखाई नहीं देते हैं, इसलिए कई बार ट्रेन धीरे-धीरे चलती हैं.

फोटो-AI से