पिता के सपने को किया साकार, IAS की बेटी छाया सिंह ने ऐसे क्रैक किया UPSC

17APR2024

फोटो-MPTAK

 देश की सबसे कठिन परीक्षा यानि UPSC ने मंगलवार को मुख्य परीक्षा 2023 का अंतिम रिजल्ट घोषित कर दिया है.

फोटो-MPTAK

इस परीक्षा में मध्य प्रदेश के 27 प्रतियोगी चयनित हुये हैं. जिनमें से 11 भोपाल रहने वाले हैं,

फोटो-MPTAK

आपको बता दें इन्हीं में से भोपाल की रहने वाली छाया सिंह भी हैं.

फोटो-MPTAK

छाया सिंह ने पूरे देश भर में 65वी रैंक हासिल की है.

फोटो-MPTAK

छाया सिंह के पिता भी IAS हैं और मध्यप्रदेश के कई जिलों में महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. 

फोटो-MPTAK

छाया की 2019 में यूपीएससी के माध्यम से सीआरपीएफ पद पर एसिटेंट कमांडेंट के तौर पर नियुक्ति हुई थी. 

फोटो-MPTAK

4 साल की कड़ी मेहनत के बाद छाया ने 2023 में यूपीएससी की परीक्षा दी. परिणाम आने पर उन्हें 65वीं रैंक हासिल हुई.

फोटो-MPTAK

बेटी के आईएएस बनने की खबर सुनकर आईएएस अपर कमिश्नर छोटे सिंह भावुक हो गए.  

फोटो-MPTAK