'मिनी गोवा' के नाम से मशहूर है MP का ये गांव, नजारे मॉलदीव को कर देंगे फेल

11 मार्च 2024

Credit: आकाश चौहान

जब गर्मियों में घूमने की बात आती है तो गोवा और मॉलदीव का नाम सबसे पहले दिमाग में आ जाता है. 

Credit: आकाश चौहान

मध्य प्रदेश में गोवा-मॉलदीव न सही, लेकिन इनकी ही तरह खूबसूरत एक गांव है.

Credit: आकाश चौहान

मध्य प्रदेश का ये गांव मिनी गोवा के नाम से मशहूर है, जो बेहद खूबसूरत है.

Credit: आकाश चौहान

मिनी गोवा के नजारे हूबहू गोवा की तरह खूबसूरत लगते हैं.

Credit: आकाश चौहान

'मिनी गोवा' के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश का ये खूबसूरत गांव मंदसौर जिले में है.

Credit: आकाश चौहान

कांवला गांव चंबल नदी के किनारे बसा हुआ है. नदी का किनारा बीच की तरह लगता है. 

Credit: आकाश चौहान

कांवला में चंबल नदी का नजारा गोवा का समुद्री बीच की तरह लगता है.

Credit: आकाश चौहान

मिनी गोवा में 2 बड़ी चट्टानें हैं, जो नदी के बीच किसी आईलैंड की तरह लगती हैं. 

Credit: आकाश चौहान

इसका नजदीकी रेलवे स्टेशन मंदसौर है, जहां से बस या टैक्सी के जरिए मिनी गोवा पहुंच सकते हैं.

Credit: आकाश चौहान