MP में यहां है दुनिया का एकमात्र 'जिंदा शिवलिंग', जानें इसका रहस्य

13 अप्रैल 2024

Credit: MPTourism

खजुराहो के मंदिर अपनी नक्काशी और खूबसूरती के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध हैं. 

Credit: MPTourism

यहां स्थित एक मंदिर ऐसा है, जिसका रहस्य साइंस के लिए भी पहेली बना हुआ है.

Credit: MPTourism

दरअसल, खजुराहो के मंदिर में स्थित एक शिवलिंग को जिंदा शिवलिंग कहा जाता है.

Credit: MPTourism

इस बात पर यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन ये शिवलिंग चमत्कारी है.

Credit: MPTourism

इस शिवलिंग की लंबाई हर साल बढ़ जाती है. इसके पीछे की वजह आज भी एक रहस्य है.

Credit: MPTourism

कई बार वैज्ञानिकों ने भी इसका पता लगाने की कोशिश की, लेकिन वे भी इस रहस्य से पर्दा नहीं उठा सके.

Credit: MPTourism

हम खजुराहो के मतंगेश्वर महादेव मंदिर के बारे में बात कर रहे हैं.

Credit: MPTourism

किवदंतियों के मुताबिक इस मंदिर का निर्माण एक चमत्कारिक मणि रत्न के ऊपर कराया गया है.

Credit: MPTourism

मान्यता है कि यह मणि भगवान शिव ने युधिष्ठिर को प्रदान की थी, जो हर मनोकामना पूरी करती थी. 

Credit: MPTourism