किसी अजूबे से कम नहीं है 11वीं शताब्दी का ये मंदिर, खूबसूरती देख ठगे रह जाएंगे

12 अप्रैल 2024

Credit: MPTourism

ग्वालियर में कई ऐतिहासिक धरोहरें हैं, जिन्हें देखने बड़ी संख्या में टूरिस्ट्स पहुंचते हैं.

Credit: MPTourism

ग्वालियर किले के अलावा भी कई ऐसी जगहें हैं जो बेहद खूबसूरत हैं.

Credit: MPTourism

इन्हीं में से एक है, सहस्त्रबाहू मंदिर. ये सास बहू मंदिर के नाम से भी चर्चित है. 

Credit: MPTourism

सहस्त्रबाहु मंदिर प्राचीन वास्तुकला का अद्भुत नमूना है.

Credit: MPTourism

इसकी नक्काशी और खूबसूरती देख हर कोई हैरान रह जाता है.

Credit: MPTourism

ये दो विस्तृत नक्काशीदार लाल बलुआ पत्थर के मंदिर हैं, जो किसी अजूबे से कम नहीं है.

Credit: MPTourism

कच्छपघाट राजवंश के राजा महिपाल ने 11वीं शताब्दी में इसका निर्माण करवाया था.

Credit: MPTourism

इस मंदिर का नाम भगवान विष्णु के अवतार सहस्त्रबाहु के नाम पर रखा गया है.

Credit: MPTourism