ये हैं नर्मदा नदी के 5 सबसे खूबसूरत घाट,  जिन्हें देख आनंद और शांति से भर जाएगा मन

7 अप्रैल 2024

Credit: MPTourism

नर्मदा नदी को मध्य प्रदेश की जीवन रेखा कहा जाता है. यहां के लोगों की मां नर्मदा में गहरी आस्था है.

Credit: MPTourism

आज हम आपको नर्मदा के प्रसिद्ध घाटों के बारे में बताएंगे, जहां आध्यात्मिकता की अलग छटा देखने को मिलती है.

Credit: MPTourism

1. जबलपुर का भेड़ाघाट बेहद खूबसूरत है. यहां कल-कल बहती नर्मदा देखने दूर-दूर से पर्यटक आते हैं.

Credit: MPTourism

2. नर्मदापुरम का सेठानी घाट बनारस के घाटों की याद दिलाता है. यहां मां नर्मदा के साथ ही भगवान शिव का मंदिर भी है.

Credit: MPTourism

3. खरगोन जिले में स्थित महेश्वर के घाट अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर हैं. यहां कई फिल्मों की शूटिंग भी हुई है.

Credit: MPTourism

4. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग नर्मदा किनारे स्थित है. ओंकारेश्वर घाट भी बेहद सुंदर है. यहां नर्मदा में शिवलिंग मिलते हैं.

Credit: MPTourism

5. अमरकंटक से नर्मदा का उद्गम हुआ है. यहां के नर्मदा घाट बेहद मनमोहक और शांतिप्रिय लगते हैं.

Credit: MPTourism