WhatsApp का नया फीचर, खुद से करें चैट

WhatsApp यूजर्स के एक्सपीरिएंस करने के लिए नए फीचर्स को जारी करता रहता है. 

अब कंपनी एक और नया फीचर जारी कर रही है. इससे यूजर्स खुद को भी WhatsApp मैसेज सेंड कर पाएंगे. 

इस फीचर का नाम Message Yourself है. WhatsApp का ये फीचर कई लोग पहले भी एक ट्रिक की मदद से इस्तेमाल कर पा रहे थे. लेकिन, अब इसको ऑफिशियली जारी कर दिया गया है. 

WhatsApp Message Yourself फीचर से यूजर्स अपने आप जरूरी नोट्स भेज सकते हैं या रिमाइंडर क्रिएट कर सकते हैं. 

इसका इस्तेमाल कर यूजर्स अपने आप को वॉट्सऐप पर मैसेज, फोटो, वीडियो और ऑडियो भी सेंड कर सकते हैं. 

WhatsApp Message Yourself फीचर को iPhone और Android दोनों स्मार्टफोन्स के लिए पेश किया गया है.

WhatsApp Message Yourself फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आप ऐपल ऐप स्टोर या गूगल प्ले स्टोर से अपने मैसेजिंग ऐप को अपडेट करें.

इसके बाद आपको नए चैट के ऑप्शन में जाना होगा. यहां पर आपको कॉन्टैक्ट में खुद का भी नंबर दिखेगा. 

आप इस नंबर को सेलेक्ट करते खुद से चैटिंग कर सकते हैं. ये फीचर नोट बनाने में काफी काम आएगा. आप जरूरी डॉक्यूमेंट को भी अपने आप सेंड करके सेव रख सकते हैं.