AC की तरह दीवार पर टंग जाएगा ये कूलर, बस इतनी है कीमत 

21 April 2024

Split AC को कमरे या घर के किसी भी दीवार पर आसानी से लगाया जा सकता है और उससे ठंडी हवा का आनंद ले सकते हैं. साथ ही ज्यादा बिजली बिल से भी राहत मिेलीग.

Split AC जैसा कूलर 

आज हम आपको Split AC की तरह दीवार पर टांगे जाने वाले कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं. इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन आसानी से खरीद सकते हैं. 

दीवार पर लगेगा कूलर 

दीवार पर टांगने वाले कूलर का नाम Mounted Air Cooler है. इन्हें आसानी से किसी भी दीवार पर लगा सकते हैं.

क्या है दीवार कूलर का नाम?

Wall Mounted Air Cooler की मदद से यूजर्स को भारी-भरकम बिजली बिल से भी राहत मिलेगी. दरअसल, AC चलाने पर ज्यादा बिजली की खपत होती है, जबकि कूलर में कम बिजली लगती है. यह Getty इमेज है.  

बिजली बिल से राहत 

Wall Mounted Air Cooler को नॉर्मल AC की तरह रिमोट से कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें पूरा AC का जैसा लुक दिया है. यह Getty इमेज है.

रिमोट से होता है कंट्रोल

आम कूलर की तरह इसमें अलग से पानी भरने की जरूरत नहीं है. इसमें एक पाइप दिया जाता है, जिसे आप किसी भी बाल्टी में पानी भरकर, उसमें डाल दें. 

पानी भरने की झंझट नहीं 

Wall Mounted Air Cooler की कीमत 11,990 रुपये है. ये कीमत इंडियामार्ट पर लिस्टेड है. इस कूलर की कैपिसिटी 20 स्क्वेयर फीट तक है. साथ ही वॉटर टैंक भी है . 

क्या है कीमत? 

Wall Mounted Air Cooler को हमने ऑनलाइन वेबसाइट पर देखा है. Symphony Cloud Wall Mounted Air Cooler हमने इंडिया मार्ट और Vijay Sales पर लिस्टेड पाया. 

कहां से खरीदें ?

Symphony Cloud Wall Mounted Air Cooler में कोई आउटडोर यूनिट नहीं दिया है. ऐसें यह यूजर्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. 

कोई आउटडोर यूनिट नहीं