अनजान कॉल से सावधान! फेक पुलिस और महिला को लगा 6.56 लाख का चूना

21 April 2024

साइबर ठगी के केस बढ़ रहे हैं. नया मामला मुंबई से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग महिला को साइबर ठगों ने फेक कस्टम ऑफिसर और फेक दिल्ली पुलिस ऑफिसर बनकर कॉल किया. 

मुंबई से आया केस 

इस मामले में बुजुर्ग महिला को साढ़े छह लाख रुपये का चूना लगा दिया. इस केस में महिला को डराया, धमकाया और कई मनी लॉन्ड्रिंग तक का केस लगाया. आइए इसके बारे मे डिटेल्स में जानते हैं. 

6.56 लाख रुपये ठगे

दरअसल, मुंबई में रहने वाली बुजुर्ग महिला को एक अनजान नंबर से कॉल आया, कॉल करने वाले ने खुद की पहचान कस्टम ऑफिसर के रूप में बताई. 

अनजान नंबर से कॉल 

फेक कस्टम ऑफिसर ने महिला को बताया कि एक पार्सल को हिरासत में लिया और उसमें कुछ गैर कानूनी आइटम बरामद में हुए हैं. ये पार्सल दिल्ली से कंबोडिया जा रहा था.

फेक कस्टम ऑफिसर 

इसके बाद बुजुर्ग महिला घबरा गई और उसने इन आरोपों को खारिज कर दिया. इसके बाद फेक कस्टम ऑफिसर ने बताया कि महिला को दिल्ली पुलिस की तरफ से कॉल आएगा. 

विक्टिम ने आरोपों को नकारा  

इसके बाद फेक दिल्ली पुलिस ऑफिसर बनकर एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि महिला के बैंक अकाउंट का कनेक्शन मनी लाउंड्रिंग से है. इन आरोप से महिला डर गई और इन आरोप को खारिज किया. 

फेक दिल्ली पुलिस का कॉल 

इसके बाद फेक पुलिस वाले ने महिला को डराया और कई संगीन आरोप भी लगाए. इसके बाद महिला को दिल्ली में आने को कहा. 

लगाए कई आरोप 

महिला के मना करने पर पुलिस ने बताया कि आप अपनी तरफ से साढ़ छह लाख रुपये भेज दीजिए, ताकि RBI की तरफ से मनी लाउंड्रिंग की वेरिफिकेशन हो सके. 

वेरिफिकेशन के लिए मांगे रुपये

इसके बाद महिला अपने बैंक की ब्रांच में गई और अपने बैंक खाते से 6.56 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद महिला ने इसके बारे में अपनी बेटी को बताया. 

विक्टिम ने भेजे रुपये 

बेटी ने पूरा मामला सुना और बुजुर्ग महिला को बताया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई है. इसके बाद विक्टिम बुजुर्ग महिला ने साइबर सेल को इसकी जानकारी दी.

बेटी को बताया मामला 

इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया और इस मामले की जांच शुरू कर दी है. ऐसे में अगर आपके पास कोई अनजान नंबर से कॉल आता है तो ये जरूरी नहीं है कि वह सही हो. 

आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज