हिल स्टेशन सा खूबसूरत है इंदौर का ये गांव, जानें क्यों है चर्चा में?

5 march 2024

Credit: MPTourism

आज हम आपको इंदौर के करीब स्थित एक बेहद खूबसूरत गांव के बारे में बताएंगे. 

Credit: MPTourism

मालवा-निमाड़ की सीमा पर 'जाम' नामक खूबसूरत गांव स्थित है.

Credit: MPTourism

विंध्याचल की पहाड़ी पर स्थित ये गांव बहुत सुंदर है. यहां टूरिस्ट पहुंचते हैं.

Credit: MPTourism

यहां जाम गेट नामक विशाल दरवाजा है, जिसका निर्माण देवी अहिल्या बाई ने करवाया था.

Credit: MPTourism

पहाड़ी पर स्थित जामगेट के नजारे हिल स्टेशन की तरह सुंदर लगते हैं. 

Credit: MPTourism

जामगेट के एक तरफ ऊंची-ऊंची पहाड़ी और दूसरी ओर गहरी खाई है.

Credit: AI  सेे    

जामगेट से महेश्वर की रोड ट्रिप कुल्लू-मनाली की सड़कों की याद दिलाती है.

Credit: MPTourism

दरअसल, जामगेट के पहाड़ का कुछ हिस्सा धंस गया है, जिससे हड़कंप मच गया. इस वजह से ये चर्चाओं में है.

Credit: MPTak 

रोड पर बड़ी चट्टानें कट कर गिर गईं, जिसकी वजह से  इंदौर-मंडलेश्वर मार्ग परआवागमन ठप हो गया है. 

Credit: MPTak