111 साल जीकर दुनिया का सबसे बुजुर्ग आदमी बना ये शख्स, हफ्ते में एक बार खाता है ये चीज

Pic credit: Reuters

ब्रिटेन के रहने वाले 111 साल के जॉन टिनिसवुड के नाम दुनिया के सबसे बुजुर्ग जीवित पुरुष होने का रिकॉर्ड दर्ज हो चुका है.

Pic credit: Reuters

जॉन टिनिसवुड को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड के तरफ से सबसे बुजुर्ग जीवित पुरुष होने का सर्टिफिकेट भी दिया गया.

Pic credit: Reuters

जॉन ने इतने लंबे समय तक जीवित रहने और सबसे बुजुर्ग जीवित पुरुष होने का श्रेय किस्मत को दिया है.

Pic credit: Reuters

उन्होंने कहा कि या तो आप लंबे समय तक जिंदा रहते हैं या कम समय तक, इस बारे में कोई ज्यादा कुछ नहीं कर सकता.

Pic credit: guinnessworldrecords insta

जॉन 1912 में उत्तरी इंग्लैंड के मर्सीसाइड में जन्मे थे. वो रिटायर्ड अकाउंटेंट हैं और डाक सेवा में भी काम कर चुके हैं.

Pic credit: Reuters

जॉन के मुताबिक उनका पसंदीदा खाना फिश एंड चिप्स है.वो हर शुक्रवार को अपनी ये फेवरेट डिश इंजॉय करते हैं

Pic credit: Reuters

जॉन कहते हैं कि वे अपने जवानी के दिनों में रोजाना पैदल चलकर लंबी यात्रा करते थे.उनके मुताबिक सभी को चलते फिरते रहना चाहिए. पूरे दिन कुर्सी पर बैठे रहना ठीक नहीं है. 

Credit: Credit name

Pic credit: Reuters

साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि लंबे जीवन का राज हर चीज में संयम रखने में है. उनके संयम रखने से वह इतनी लंबी उम्र तक जीवित हैं.

Pic credit: guinnessworldrecords insta

Pic credit: Reuters

बता दें कि जॉन से पहले सबसे बुजुर्ग शख्स का रिकॉर्ड वेनेज़ुएला के जुआन विसेंट पेरेज़ मोरा के पास था.

Pic credit: Getty

 2 अप्रैल को ही 114 की उम्र में उनकी मौत हो गई. ऐसे में अब दुनिया सबसे बुजुर्ग जीवित पुरुष होने का रिकार्ड जॉन टिनिसवुड के नाम दर्ज हो गया है.

Pic credit: Getty