मिलिंद सोमन ने बताई अपनी  सीक्रेट डाइट, जिससे 58 साल की उम्र में भी हैं सुपरफिट

फिटनेस मॉडल, फिटनेस फ्रीक, लिम्का रिकॉर्ड होल्डर मिलिंद सोमन 58 साल की उम्र में भी सुपरफिट हैं.

58 साल के हैं मिलिंद

Credit: Instagram

मिलिंद ने दुनिया की सबसे मुश्किल 'ट्रायथलॉन रेस' (Triathlon Race) जीतकर आयरन मैन का खिताब अपने नाम किया था.

'ट्रायथलॉन का खिताब

Credit: Instagram

मिलिंद ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी डाइट के बारे में बताया था कि वह रोजाना क्या खाते हैं.

Credit: Instagram

मिलिंद ने बताया था, 'मैं रोजाना सुबह उठकर फल खाता हूं जिसमें पूरा पपीता और आधा तरबूज खाता हूं. गर्मी में 5-6 आम खाता हूं. अगर फिर भी भूख लगती है तो ड्राई फ्रूट्स या सीरियल्स भी खाता हूं.'

Credit: Instagram

'लंच में चावल, दाल और सब्जी खाता हूं. डिनर में भी यही रिपीट होता है. डिनर 7.30 से पहले खा लेता हूं.'

Credit: Instagram

'मैं सुबह 5.30 या 6 बजे उठ जाता हूं और रात में 10.30-11 बजे सो जाता हूं.'

Credit: Instagram

'मुझे महाराष्ट्रियन, बंगाली और जापानी फूड खाना अधिक पसंद है.'

Credit: Instagram

वर्कआउट के बारे में मिलिंद ने बताया, 'मैं दिन के किसी भी समय वर्कआउट कर लेता हूं. वर्कआउट के बाद वह होम मेड फूड खाना पसंद करते हैं.'

Credit: Instagram

'मैं कभी रिफाइंड शुगर नहीं खाता. किसी को मीठा खाना ही है तो गुड़ खाना चाहिए.'

Credit: Instagram

'मैं कभी जिम नहीं गया. ना ही मुझे इनडोर एक्सरसाइज पसंद है. रनिंग के अलावा मैं सिर्फ 3 मिनट एक्सरसाइज करता हूं. 1 मिनट प्लैंक, 1 मिनट पुशअप, 1 मिनट बर्पी करता हूं.'

Credit: Instagram

'मुझे रनिंग, साइकिलिंग, स्विमिंग काफी पसंद है इसलिए रोजाना वो एक्टिविटी भी करता हूं.'

Credit: Instagram

मिलिंद सोमने कभी कभी पुलअप एक्सरसाइज भी करते हैं जो काफी अच्छी बॉडी वेट एक्सरसाइज है.

Credit: Instagram

मिलिंद घर की छत पर कुछ इंटेंसिटी एक्सरसाइज भी करते हैं.

Credit: Instagram