Money Plant: प्लास्टिक या कांच की बोतल में ऐसे लगाएं मनी प्लांट 

Photo Credits: Pexels/Pinterest

अगर आपको पेड़-पौधे लगाने का शौक है तो शुरुआत मनी प्लांट से करनी चाहिए क्योंकि यह खूबसूरत होने के साथ-साथ आसान प्लांट है. 

आज हम आपको बता रहे हैं कि कैसे एक साफ प्लास्टिक या कांच की बोतल में आप मनी प्लांट लगा सकते हैं. 

सबसे पहले मनी प्लांट की एक हेल्दी कटिंग का चयन करें, जिसमें कम से कम एक पत्ती और एक नोड (वह बिंदु जहां पत्ती तने से जुड़ती है) शामिल हो. 

अब एक साफ़ प्लास्टिक या कांच की पानी की बोतल चुनें और सुनिश्चित करें कि इस पर कोई लेबल न हो. 

बोतल को साफ और फ़िल्टर किए हुए पानी से भरें. कटिंग को पानी में डालें, यह सुनिश्चित करें कि कटिंग की नोड पूरी तरह से डूबी हुई है जबकि पत्ती पानी की सतह से ऊपर है.

अब इस बोतल को घर में ऐसी जगह पर रखें जहां सीधी धूप न पड़ती हो लेकिन पौधे को इनडायरेक्ट रोशनी मिलती रहे. 

पानी में एलगी जमने से रोकने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए हर 7-10 दिनों में बोतल में पानी बदलें. समय के साथ, नोड से जड़े निकलने लगती हैं तो ध्यान रखें. 

अगर जड़ें कुछ इंच लंबी हो जाती हैं, तो आपके पास मनी प्लांट को मिट्टी में रोपने का विकल्प होता है. इस उद्देश्य के लिए अच्छी जल निकासी वाले पॉटिंग मिश्रण का उपयोग करें. 

पानी के लेवल पर ध्यान रखें और देखें कि अच्छी ग्रोथ के लिए जड़ें पानी में ही रहें.