सोना खरीदने में नहीं खाएंगे धोखा, बस जान लें ये बात

(Photo Credit: Unsplash)

अक्षय तृतीया पर ज्यादातर लोग सोने का कोई आभूषण खरीदना पसंद करते हैं. यही वजह है कि इस दिन गोल्ड की डिमांड काफी हाई हो जाती है.

इस दिन कोई सोने की अंगूठी खरीदता है तो कोई भारी भरकम हार. लेकिन ये बात फैक्ट है कि इन सभी के लिए मोटी राशि खर्च करनी पड़ती है.

ऐसे में कई बार लोग धोखाधड़ी भी कर देते हैं. मान लीजिए कि आपको पता चले कि आपने हजारों-लाखों की ज्वेलरी खरीदी और वो नकली निकले तो ऐसे में आप क्या करेंगे.

यही वजह है कि सोने की कोई भी चीज खरीदने के दौरान कुछ चीजों का बेहद ध्यान रखा जाता है, ताकि धोखा न हो.

गहना चुनने के दौरान उसके कैरेट पर जरूर ध्यान दें. अगर आप मजबूत ज्यादा शुद्धता वाला सोना लेना चाहते हैं तो 22 कैरेट वाले विकल्प को चुनें.

22 कैरेट वाले आभूषण में 92 प्रतिशत सोना मौजूद होता है. वहीं 14 और 19 कैरेट में ये पार्ट सबसे कम पाया जाता है.

गोल्ड वही लें जिस पर BIS हॉलमार्क लगा हो. ये निशान सोने की शुद्धता पर मुहर लगाता है. इसका मतलब ये हुआ कि आप जो आभूषण ले रहे हैं वो असली गोल्ड है.

मेकिंग चार्जेज पर जरूर ध्यान दें.कई दफा गहने तो बजट में होते हैं लेकिन जैसे ही बिल के लिए जाएं वहां पर मेकिंग चार्जेज जोड़कर कीमत और ऊंची कर दी जाती है. इससे बजट बिगड़ जाता है.

किसी ज्वेलर को आप कितने ही समय से क्यों न जानते हों लेकिन जो भी आभूषण खरीदें उसका बिल लेना बिल्कुल न भूलें. अगर सोने में कोई भी खोट निकलता है तो ये आपको अपना पक्ष रखने में मदद करेगा.