रामनवमी से पलट जाएंगे इन राशियों की किस्मत के तारे, शुरू हो जाएंगे अच्छे दिन

14APR2024

फोटो-AI से

हिंदू धर्म में रामनवमी प्रमुख त्योहरों में से एक है. मान्यता है कि इस दिन प्रभु श्रीराम ने विष्णुजी के सातवें अवतार के रूप में जन्म लिया था. 

फोटो-AI से

धार्मिक मान्याताओं के अनुसार चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को श्रीराम का जन्म हुआ था.

फोटो-AI से

मान्यता है कि इस दिन राम भगवान और मां सिद्धिदात्री की पूजा करने से सभी दुख-संकटों से मुक्ति मिलती है. 

फोटो-AI से

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल 17 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी. 

फोटो-AI से

उसी दिन देवगुरू बृहस्पति भी दोपहर 2 बजकर 57 मिनिट पर भरणी नक्षत्र से निकलकर कृतिका नक्षत्र में जा रहे हैं.

फोटो-AI से

जिसके शुभ प्रभाव से मेष, सिंह, तुला, वृश्चिक राशियों को जबदस्त लाभ होने वाला है. 

फोटो-AI से

मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार के साथ ही वैवाहिक जीवन में खुशहाली आएगी.

फोटो-AI से

सिंह राशि वालों को नौकरी और  मांगलिक कार्यों में सफलता मिल सकती है. 

फोटो-AI से

तुला राशि वालों के स्वास्थ्य में सुधार के साथ ही अटके हुए काम पूरे हो सकते हैं.

फोटो-AI से

वृश्चिक राशि वालों का रूका हुआ धन वापस मिल सकता है. 

फोटो-AI से

ये जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है. MPTak इसकी पुष्टि नहीं करता है.

फोटो-AI से