इंदौर ही नहीं दूर-दूर तक है इन 5 हनुमान मंदिरों की प्रसिद्धि, चमत्कार सुन दौड़े आते हैं भक्त

08APR2024

फोटो-AI से

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जिस व्यक्ति पर हनुमान जी की कृपा होती है उसके जीवन में आ रहे सभी कष्ट व संकट मिट जाते हैं.

फोटो-AI से

चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि भी हनुमान जी के भक्तों के लिए बहुत खास होती है  क्योंकि इस दिन हनुमान जी ने माता अंजनी की कोख से जन्म लिया था. 

फोटो-AI से

वैदिक पंचांग के अनुसार चैत्र माह की पूर्णिमा तिथि 23 अप्रैल 2024 को इस हनुमान जयंती मनाई जाएगी.

फोटो-AI से

उल्टे हनुमान मंदिर उल्टे हनुमान मंदिर इंदौर में हनुमान जी के सबसे प्राचीनतम मंदिरों में से एक माना जाता है. यह प्रतिमा इंदौर उज्जैन रोड स्थित सांवेर में है.

फोटो-AI से

रणजीत हनुमान मंदिर- रणजीत हनुमान मंदिर आज इंदौरवासियों की आस्था का केंद्र है. वर्ष भर यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान हनुमान के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. रामनवमी और हनुमान जयंती पर यहां काफी भीड़ देखने को मिलती है. 

फोटो- मंदिर पेज से

सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर-  सिद्धेश्वर वीर हनुमान का यह मंदिर करीब 120 साल पुराना है, ये मंदिर लोगों की अटूट आस्था का केंद्र है, हनुमान जयंती पर यहां स्वर्ण श्रृंगार किया जाता है. 

फोटो- मंदिर पेज से

दक्षिणमुखी संजीवनी हनुमान- नरसिंह बाजार में स्थित दक्षिणमुखी संजीवनी हनुमान का मंदिर करीब 150 साल पुराना है, 5 फुट ऊंची दक्षिणमुखी प्रतिमा संजीवनी पर्वत धारण किए काफी चमत्कारी है.

फोटो- मंदिर पेज से

पितरेश्वर हनुमान धाम-  भगवान हनुमान की अनेकों आकर्षक मूर्तियां देखने को मिलती है, लेकिन इतनी विशालकाय और खूबसूरत प्रतिमा आपको सिर्फ इंदौर शहर में देखने को मिलेगी.

फोटो- मंदिर पेज से